जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट।
खीरों (रायबरेली)- थाना क्षेत्र के गांव मिश्रनखेड़ा मजरे डुमटहर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में एक पक्ष के चार लोगों ने मिलकर दो महिलाओं और एक बुजुर्ग सहित तीन लोगों पर लाठी-डंडे और फावड़े से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट के दौरान दरिंदगी की हद पार करते हुए प्रतिपक्षीगणों ने एक महिला के गुप्तांग में फावड़े का बेट डाल दिया। तीनों घायलों को सीएचसी से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिश्रनखेड़ा निवासी चंद्रिका प्रसाद (60) पुत्र स्व०रजऊ ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मंगलवार को सुबह मैं अपनी धान की फसल की सिंचाई करने के लिए अपने खेत में नाली बना रहा था। तभी पड़ोसी किसान राकेश, रिंकू, प्रिंसू और राकेश की पत्नी सुनीता सहित चार लोगों ने नाली बनाने का विरोध करते हुए मेरे ऊपर लाठी-डंडों और फावड़े से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । मैं खेत से भाग कर किसी तरह अपने घर में घुस गया तो चारों लोगों ने मेरे घर में घुसकर मुझको पीटा। बीच-बचाव करने पर मेरी पत्नी भानुमती और बेटी पिंकी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान सभी लोगों ने मिलकर दरिंदगी की हद पार करते हुए मेरी बेटी के गुप्तांग में फावड़े का बेंट डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है। परिजनों ने तीनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार अवस्थी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायलों का चिकित्सीय परीक्षण सीएचसी खीरों में कराया गया है । तीनों घायल जिला अस्पताल रेफर कर दिए गए हैं। कार्यवाही की जा रही है।
रुस्तम यादव खीरों रायबरेली
+ There are no comments
Add yours