भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री शिवराम सिंह के नेतृत्व में कार्यकारिणी का गठन संपन्न किया गया
(खीरों रायबरेली) विकासखंड खीरों में मंडल कार्यकारिणी का गठन माननीय आदरणीय शिवराम सिंह मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सुनीता बंसल जी की उपस्थिति गरिमामय रही सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कार्य करने के लिए जागरूक किया और समाज को पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी सरकार की सभी योजनाएं प्राप्त हो सके इस पर संबोधन करते हुए सभी को अपने अपने क्षेत्र में लोगों के बीच में रहने का मार्गदर्शन भी किया /माननीय सभी बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मैं अपील करता हूं जिस प्रकार से आज एक दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य देखने को मिला वह कोई गरिमामय नहीं है बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता जो अपने आप को जागरूक हर बीजेपी के लिए कर्मठ सील बताते हैं चुनाव आते हैं या कोई और विधायक बन जाता है तो बीएसपी का अपने आप को कहते हैं यह सपा का कहते हैं अपनी पार्टी को मजबूत ना बनाकर उसे कमजोर बनाने में जो अपने दायित्व की भूमिका निभा रहे हैं यह कोई सराहनीय और गरिमा पूर्वक नहीं है एक सर्वेक्षण करने के अनुसार अगर पता करा लिया जाए कि उस बीजेपी के कार्यकर्ता ने जो अपने आप को बहुत बड़ा कार्यकर्ता बता रहे हैं और नौजवान युवाओं को बीजेपी में आने से रोक रहे हैं उन्होंने बीजेपी को मजबूत बनाने के लिए कितना कार्य किया है मुझे दो चुनाव याद हैं एक विधानसभा 2017 का चुनाव इसमें अपने ही विधायक को हराने के लिए इन लोगों ने जी तोड़ मेहनत की दूसरा चुनाव लोकसभा चुनाव 2019 इसमें अपने ही प्रत्याशी को हराने के लिए लोगों में भ्रम का जाल बुना कहा कि एक कांग्रेसी आए इस सपा से आएं इन्हें वोट मत दो मैं कहना यह चाहता हूं अगर किसी गांव से बीजेपी के 2 कार्यकर्ता हैं तो अपनी जाति दुश्मनी अदा करने के लिए बीजेपी संगठन में मतभेद पैदा ना करें संगठन किसी के बाप का नहीं है यह हर उस व्यक्ति का है जो समाज के प्रति अच्छी सोच और देश की अखंडता और एकता कायम रखने के लिए अपनी सहयोग कारी भूमिका का योगदान दे रहा हू / आप सभी इस ग्रुप में जुड़े हुए हमारे लिए पिता समान और बड़े भाई के समान हैं आप सभी के समक्ष मैं कुछ दो शब्द कहना चाहता हूं अगर गलत लगे तो छोटा बेटा समझकर या छोटा भाई समझ कर क्षमा याचना को स्वीकृति प्रदान कर देना वह लोग उनसे कई गुना बेहतर हैं जो लोग दूसरे के घर से आकर जिस घर में रह रहे हैं उस घर को साफ सुथरा और सुरक्षित बनाए हुए हैं और जो लोग उस घर में रह रहे हैं उसी को गंदा और कमजोर बनाने की कोशिश कर रहे हैं उनसे भूलो कई गुना बेहतर है जो दूसरे संगठन से बीजेपी में आए हैं और बीजेपी के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं/ मैं आप सभी से अपील करूंगा नौजवानों को मेरे देश के युवाओं को बीजेपी में जोड़ने का कार्य हमारे माननीय आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने किया है आज बीजेपी के कार्यकर्ता बनकर जो लोग बीजेपी के नाम का दुरुपयोग करने का साहस जता रहे हैं और बीजेपी को अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए उपयोग में लाने के लिए दिन रात प्रयत्न कर रहे हैं उनकी आकांक्षाओं को मैं पूरा नहीं होने दूंगा मैं भारत की इस सर्वश्रेष्ठ राजनीतिक संस्था को लोगों के लिए विश्वसनीय बनाने में दिन-रात प्रयत्न अपनी भूमिका का योगदान देता रहूंगा चाहे उसके लिए मेरी जान क्यों ना चली जाए मैं भी छोटा हूं मैं बीजेपी संगठन को कमजोर नहीं होने दूंगा बल्कि उसको मजबूत बनाने के लिए हर क्षेत्र से हर गली से हर चौराहे से जिले के कोने-कोने से देश के कोने-कोने से युवाओं को लाकर जोड़ूँगा /सत्य कड़वा होता है भलाई उसे बुरे लोग स्वीकारें ना अगर कोई महान व्यक्ति इस देश का प्रधानमंत्री बन जाए या किसी क्षेत्र का मंडल अध्यक्ष बन जाए तो उसमें एक व्यक्ति अपने आप को वरिष्ठ कार्यकर्ता बताता है उसको यह नहीं समझ में आता है यह कैसे बन गए नेतृत्व की क्रियाशीलता तो बने हुए अध्यक्ष पर निर्भर होती है बल्कि ईर्ष्या लो व्यक्ति पर नहीं जो संगठन में मौजूद है मेरी समझ में एक बात नहीं आती है एक उस नौजवान युवा का विरोध किया जा रहा है जो अपना जीवन जब से राजनीतिक में लाया है तब से बीजेपी का ही एक कार्यकर्ता रहा है सिर्फ अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी अदा करने के लिए संगठन में उसकी बुराइयां की जा रही है योग्यता के अनुसार पर नहीं बल्कि अपनी व्यक्तिगत दुश्मनी के आधार पर क्या बीजेपी में सिर्फ उस व्यक्ति को रहने का अधिकार है जो पहले से बीजेपी में है और जो बाद में जन्म लिया और जिसकी व्यक्तिगत दुश्मनी पहले से बीजेपी में रहने वाले से है तो क्या बाद में जन्म लेने वाले उस युवा को बीजेपी में रहने का अधिकार नहीं है कृपया सभी से अपील है मुझे इस प्रश्न का उत्तर दे दे मैं बीजेपी को छोड़कर बहुत दूर चला जाऊंगा अगर उन्हें लग रहा है उनकी व्यक्तिगत दुश्मनी की भरपाई के लिए बीजेपी संगठन है इसमें जिसको रखना चाहूंगा उसको रखूंगा तो कोई बात नहीं मैं प्रदेश कार्यालय और केंद्रीय कार्यालय में इस जवाब का उत्तर ढूंढने के पश्चात बीजेपी को छोड़ कर चला जाऊंगा आप सभी के प्रति मेरा आभार सदा व्यक्त रहेगा और जो भी आप सभी के माध्यम से मुझे प्रेम और स्नेह मिला है उसके लिए जीवन सदैव आभारी रहेगा…………..
रिपोर्ट-@-राममोहन यादव उर्फ (रुस्तम यादव)