बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो घायल…हालत नाजुक

Estimated read time 1 min read

रास्ते में आई मौत, छीन ले गई सांस: बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो घायल…हालत नाजुक
गाजीपुर थाना क्षेत्र में बाइकों की भिड़ंत में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गई। वहीं, दो घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में करसवां के पास सोमवार शाम बाइकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिता पुत्र समेत तीन की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
गाजीपुर निवासी रामसरन(50) सोमवार को ललौली थाना क्षेत्र के गांव दतौली में निमंत्रण में गए थे। शाम करीब सात बजे बेटे जितेंद्र (16) के साथ बाइक से वह लौट रहे थे। गाजीपुर थाना क्षेत्र के करसवा गांव के समीप बाइक सवार ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ निवासी रोहित कुमार (25) से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई।


हादसे में तीनों की मौके पर मौत हो गई। रोहित के साथ बाइक में उसके साथी बहुआ निवासी राजेश और देवेंद्र सिंह भी थे। तीनों पेड़ों की कटाई करने गाजीपुर गए थे और घर लौट रहे थे। घटना में राजेश और देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। देवेंद्र की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पिता-पुत्र की मौत से घर में मातम
मृतक रामसरन राजगीर था और उसके चार बेटे व एक बेटी है। हादसे में सबसे छोटे बेटे की मौत हुई है। उसके बेटे बाहर रह कर नौकरी करते हैं। पत्नी सुमित्रा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बेटा जितेंद्र कुमार कक्षा नौ में पढ़ता था। वहीं मृतक रोहित कुमार की मां सरोजनी देवी, बड़े भाई दीपू और छोटे भाई का हाल बेहाल है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours