चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित 03 चोर गिरफ्तार

Estimated read time 1 min read

प्रेस नोट जनपद रायबरेली दिनांक 18.11.2023

चोरी की 02 मोटरसाइकिल सहित 03 चोर गिरफ्तार-

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 18 नवम्बर 2023 थाना जगतपुर पुलिस टीम द्वारा थाना जगतपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0-304/2023 धारा-379/411/420 भादवि व थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मु0अ0स0-389/2023 धारा-379 भादवि से संबंधित/वांछित 1.सचिन पुत्र सोहनलाल 2.लल्लन पुत्र स्व0 सूबेदार 3.कन्हैया लाल उर्फ पारले पुत्र रामराज निवासीगण ग्राम हेवतहा नेवढिया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को चोरी की 02 अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स फर्जी नम्बर UP33R5034(वास्तविक नम्बर UP33BC1126) व हीरो स्पलेण्डर फर्जी नम्बर UP33BV4069(वास्तविक नम्बर UP33BQ8719) के साथ थाना क्षेत्र के बनिया पुरवा नवाबगंज के पास से नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।

IMAGE INF

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1.सचिन पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम हेवतहा नेवढिया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
2.लल्लन पुत्र स्व0 सूबेदार निवासी ग्राम हेवतहा नेवढिया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
3.कन्हैया लाल उर्फ पारले पुत्र रामराज निवासी ग्राम हेवतहा नेवढिया थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
बरामदगी-
01 अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स फर्जी नम्बर UP33R5034(वास्तविक नम्बर UP33BC1126)
01 अदद हीरो स्पलेण्डर फर्जी नम्बर UP33BV4069(वास्तविक नम्बर UP33BQ8719) ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 विकास सिंह थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
2. का0 मनीष यादव थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
3. का0 रवि कुमार थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
4. का0 जयदेव थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
5. का0 पवन थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
6. का0 प्रमोद थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
7. म0का0 राधिका थाना जगतपुर जनपद रायबरेली
8. म0का0 पूजा कुमारी थाना जगतपुर जनपद रायबरेली

रिपोर्टर असगर अली महाराजगंज रायबरेली

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours