लगातार हो रही तेज बारिश लोगों के लिए बनी आफत

Estimated read time 1 min read

 

लम्भुआ सुल्तानपुर। तेज बारिश की वजह से लम्भुआ तहसील क्षेत्र के सोनावा गांव में जलभराव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है। जलभराव के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। हालांकि बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है। लेकिन उससे ज्यादा कठिनाइयों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है।
लंभुआ तहसील क्षेत्र से लेकर जिलेभर में झमाझम बारिश हो रही है। रात से तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते कई घंटों से पावर कट लगाया गया है। वहीं बारिश के चलते कई जगह लोगों के घर गिरने, कई जगह सड़क कटकर बह जाने एवं कई गांव के घरों में पानी घुसने की भी खबरें आई हैं। तो कहीं किसानों की कई बीघे फसले जलमग्न हो गई है।

तेज बारिश के चलते सोनावा निवासी रामपियारे के घर में पानी भर गया जिससे परिवार किसी दूसरे के घर में रहने को मजबूर हैं। सोनावा निवासी रामदीन गौतम के घर पर पीपल का पेड़ गिरने से मकान क्षत्रिय ग्रस्त हो गया वहीं कोइरीपुर बाजार जालपा मंदिर के जलमग्न हो गया रामगंज बाजार कोइरीपुर बाजार को जोड़ने वाला यही मुख्य मार्ग था जो जलमग्न होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एवं कई लोगों के घरों में पानी घुस गया कई सड़क बारिश में कटकर बह गया है। वहीं सराय मंगा किंदीपुर की सड़क भी कट कर बह गई। वहीं लंभुआ नगर पंचायत कोइरीपुर समेत कई वार्ड जलमग्न हो गया है जो नगर पंचायत की विकास की पोल खोल रही है। वहीं कई रेलवे के बने अंडरपास में भी पानी भर गया है जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कई किसानों की कई बीघे धान की फसले भी जलमग्न हो गई जिससे किसान परेशान है। तेज बारिश के चलते लंभुआ तहसील क्षेत्र के नौगवां,चौपरिया,जमखुरी,शाहगढ सोनावा फरमापुर कोइरीपुर कुटीवा,लोटिया आदि दर्जन भर से ज्यादा गांव प्रभावित हैं।
रिपोर्ट- सुल्तानपुर सूरज राव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours