धूप खिली तो हो गए लापरवाह, 65 को पड़ा हार्ट अटैक

1 min read

इसी तरह न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर 6.6 पर आ गया। मौसम विभाग के अनुसार दो फरवरी की रात से या तीन को दोपहर बाद से मौसम में थोड़ा परिवर्तन दिखना शुरू हो जाएगा। चार फरवरी को बारिश का अंदेशा है। इसके बाद पांच से फिर अगले 72 घंटे तक शीतलहर चल सकती है।
धूप खिली तो हो गए लापरवाह, 65 को पड़ा हार्ट अटैक
शीतलहर थमी और धूप निकली, तो लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी, जिससे हार्ट अटैक के रोगी बढ़ गए हैं। तापमान के उतार-चढ़ाव की वजह से रोगियों का ब्लड प्रेशर एकदम से बढ़ गया, जिसकी वजह से हार्ट अटैक के लक्षण उभर आए। मंगलवार को ठंड कम रही लेकिन सीजन के सबसे अधिक हार्ट अटैक के 65 रोगी आए।
इससे पहले आठ जनवरी को आए थे, सबसे अधिक 50 मरीज


इन्हें भर्ती करके उपचार शुरू कर दिया गया। इसके साथ ही इमरजेंसी में भी रोगियों की संख्या अधिक रही। इस सीजन में सबसे अधिक हार्ट अटैक के 50 रोगी आठ जनवरी को आए थे। इसके बाद 30 जनवरी को 65 रोगी भर्ती किए गए हैं। चार, पांच, 20 और 29 जनवरी को 49-49 हार्ट अटैक के रोगी भर्ती किए गए थे।
कानपुर में हल्की हवाओं और धूप के बीच ठंड का खास असर नहीं रहा। सूर्यास्त के बाद थोड़ी सिहरन रही, लेकिन शाम के समय हल्के बादल होने की वजह से शीत का असर कम रहा। इस बीच मंगलवार को अधिकतम तापमान में मामूली कमी आई। यह 22 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान तापमान से दो डिग्री ज्यादा है।
शीतलहर थमी और धूप निकली, तो लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी, जिससे हार्ट अटैक के रोगी बढ़ गए हैं। तापमान के उतार-चढ़ाव की वजह से रोगियों का ब्लड प्रेशर एकदम से बढ़ गया, जिसकी वजह से हार्ट अटैक के लक्षण उभर आए हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours