गरीब असहाय विकलांग लड़की को नही मिल पा रही है, विकलांग पेंशन योजना और नाही कोई सरकारी लाभ

बीघापुर उन्नाव। बीघापुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत घाटमपुर कला के रहने वाले अब्बासअली जिसकी उम्र लगभग 40 वर्ष है, जिसकी तीन पुत्री एक पुत्र है,अब्बास अली ईट,गारा करके अपने बीबी बच्चों के साथ गरीबी भरा जीवन यापन कर रहे है,अब्बास अली की बड़ी लड़की रुकसार जिसकी उम्र लगभग बीस वर्ष है, जो जन्म से ही हाथ और पैरों से विकलांग है,

File Photo

सरकार द्वारा उसे कोई भी पेंशन योजना अभी तक नहीं मिल पाई,साथ ही रुकसार चल फिर भी नही पाती, रुकसार के घर वालों को रुखसार के प्रति बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,भले ही सरकार देश के गरीब असहाय निर्धन लोगो के लिए सैकड़ो योजनाएं चला रही हो, लेकिन ग्रामीण अर्चलो में सरकार की योजनाएं कहि न कही दम तोड़ती नजर जरूर आ जाएगी,ऐसा ही एक मामला उन्नाव के बीघापुर क्षेत्र के अंतर्गत घाटमपुर कला का सामने आया है, अब देखना ये है कि गरीब असहाय व्यक्ति अब्बास अली की बेटी रुक्सार को विकलांग पेंशन और सरकारी योजना का लाभ मिल पाएगा कि नहीं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours