झांसी-कानपुर रेलमार्ग की पांच ट्रेनें सोमवार को निरस्त रहीं

Estimated read time 1 min read

उरई। झांसी-कानपुर रेलमार्ग की पांच ट्रेनें सोमवार को निरस्त रहीं। बरौनी से ग्वालियर व बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल, गोरखपुर से यशवंतपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस और कोलकाता से झांसी जाने वाली बैरकपुर एक्सप्रेस निरस्त रही।


इसके अलावा मुंबई से प्रतागपढ़ जाने वाली उद्योगनगरी एक्सप्रेस, मुंबई से सुल्तानपुर जाने वाली सुल्तानपुर एक्सप्रेस एक घंटे से ज्यादा देरी से आई। इसके अलावा पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन चार घंटा 27 मिनट, इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन एक घंटा 53 मिनट, मुंबई से गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, मुंबई से गोरखपुर जाने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस सवा घंटा देरी से उरई स्टेशन पहुंची। गोरखपुर से पनवेल एक्सप्रेस अनिश्चितकाल की देरी से चल रही है। इसके चलते यात्रियों को भीषण ठंड में परेशानी उठानी पड़ी। स्टेशन अधीक्षक एसके खरे ने बताया कि मौसम और ट्रैक मेंटीनेंस के काम के चलते ट्रेनें लेट आ रही है। कुछ ट्रेनें रद भी की गई है। जल्द ट्रेन संचालन में सुधार होगा।
ट्रैक मेंटेनेंस के चलते सतर्कता आदेश पर निकलीं दो ट्रेनें
उरई। उरई-भुआ सेक्शन में ट्रैक मेंटेनेंस के काम के चलते दो ट्रेनों को सतर्कता आदेश पर निकाला गया। इंजीनियरिंग विभाग ने उरई भुआ सेक्शन में ट्रैक मेंटीनेंस के काम के चलते दोपहर 12 बजकर 40 मिनट से दो बजकर 40 मिनट तक का अप लाइन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया था। इसके चलते कानपुर से झांसी जाने वाली मालगाड़ी और गोवाहाटी से इंदौर जाने वाली कामाख्या एक्सप्रेस नंबर 19306 को सतर्कता आदेश पर निकाला गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रैक मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद ट्रैक बहाल कर दिया गया।
रिपोर्ट -कुलदीप सिंह (जालौन)

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours