लापता युवक का शव नहर में मिला
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के भड़ारीपुर गांव के समीप मंगलवार सुबह गंग नहर में एक युवक का शव उतराता मिला। परिजनों ने उसकी शिनाख्त की। वह दो दिन से लापता था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
भरसेन ग्राम पंचायत प्रधान अनिल पाल ने बताया कि नहर में मिला शव उसके भतीजे मनोज कुमार (38) का है। वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। 18 फरवरी को उसकी चचेरी बहन सिंपी तो दो मार्च को चचेरे भाई राजेश की शादी थी। समारोह में शामिल होने के लिए वह गांव आया था। रविवार सुबह मनोज शौच के लिए साइकिल से गंग नहर किनारे गया था। वहां से वह लापता हो गया। खोजबीन के दौरान उसकी साइकिल नहर किनारे खड़ी मिली, लेकिन मनोज का पता नहीं लग सका।
मंगलवार की सुबह गांव से एक किलोमीटर दूर भड़ारीपुर समीप नहर में उसका शव उतराता मिला। मनोज मानसिक रूप से बीमार था। वहीं सूचना पर पहुंचे सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता कुलदीप ने पुत्र के मानसिक बीमार होने की बात पुलिस को बताई। अनुमान है कि मनोज अचानक से नहर में गिरने से डूब गया होगा। इसके बाद बहाव के साथ भड़ारीपुर तक उसका शव जा पहुंचा।
ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि मनोज अपने पीछे दो मासूम बेटियों व पत्नी को छोड़ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सीओ सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन पहले रविवार तड़के युवक शौच के लिए गंग नहर किनारे गया था। जहां से वह लापता हो गया। मामले में मंगलवार सुबह युवक का शव नहर में भड़ारीपुर समीप उतराता मिला है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।
+ There are no comments
Add yours