पुरानी रंजिश में युवक की की हत्या

Estimated read time 1 min read

कानपुर लाइव न्यूजः पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, बक्से में शव रखकर ठिकाने लगाने की कोशिश, 4 अरेस्ट

कानपुर में पुरानी रंजिश में दोस्तों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। हत्यारोपियों ने शव को बक्से में छिपा दिया था। पुलिस ने हत्यारोपियों को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

INF IMAGE

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुरानी रंजिश के चलते चार आरोपियों ने साथी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी शव को बक्से में छिपाकर ठिकाने लगाने की फिराक में थे। युवक के परिजन ने अनहोनी की आशंका पर पुलिस से शिकायत की। युवक के तलाश में जुटी पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो युवक का नग्न अवस्था में शव पुलिस को बक्से के अंदर मिला। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विजयनगर निवासी रामनारायण (30) ढोल बजाने का काम करते थे। परिवार में मां बच्चन देवी और बेटा राजवीर (4) व छोटा भाई सूरज है। भाई सूरज ने बताया कि रविवार को उसके दोस्त रंजीत व अंकित तिवारी उर्फ गोविंद घर से ले गए थे। सोमवार सुबह तक रामनारायण घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रामनारायण के न मिलने पर परिजनों ने मामले की जानकारी रंजीत से की। रंजीत ने बताया कि देर रात वह लोग वाई ब्लॉक किदवई नगर निवासी सुशील शुक्ला उर्फ बउआ के घर शराब की पी रहे थे। तभी रामनारायण और सुशील का आपस में झगड़ा होने लगा था, इसलिए वह रामनारायण को छोड़कर वापस आ गया।
रंजीत की बातों पर रामनारायण की मां को अनहोनी की आशंका हुई। सोमवार देर रात बच्चन देवी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रंजीत से पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने सुशील के घर पहुंची, तलाशी के दौरान रामनारायण का नग्न अवस्था में हाथ पैर बंधा हुआ शव बक्से में पड़ा मिला।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours