साबुन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, मलबे में दबकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल
मेरठ: यूपी के मेरठ में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. मकान में चल रही फैक्टरी में जबरदस्त विस्फोट हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. जिलाधिकारी दीपक मीणा ने इसकी पुष्टि की है. इस धमाके में दो जेसीबी कर्मचारी समेत 10 लोग घायल हो गए हैं. धमाके में फैक्ट्री की छत गिर गई. पुलिस ने 8 मजदूरों को मलबे से रेस्क्यू किया. हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र की है. यहां पर एक साबुन फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. ऐसी आशंका है कि इस साबुन फैक्ट्री में पटाखे होने की आशंका है. धमाका इतना जबरदस्त था कि बिल्डिंग का हिस्सा गिर गया. इस हादसे में मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया है. वहीं मौके पर दमकल कर्मचारी राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.
मेरठ के जिलाधिकारी, दीपक मीणा ने बताया कि हमारी टीम मलबे को हटा रही है और तलाशी अभियान जारी है. यहां साबुन रैपिंग और पैकेजिंग का काम होता था. विस्फोट का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है
+ There are no comments
Add yours