सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत |
रुधौली बस्ती
थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी युवक की मोटर साइकिल के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया है । ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी लाया गया । जहां डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई । पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया है ।
रघुनाथपुर निवासी तुलसीराम निषाद पुत्र पलटू निषाद (35) गांव के ही सुरेश के साथ पड़री चौराहे पर जा रहे थे। तभी सुरवार के पास बाइक के टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए । मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल सीएचसी रुधौली पहुंचाया । जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया । जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिवार के लोगों का रो,रोकर बुरा हाल है । मृतक तुलसीराम पांच भाइयों में सबसे बड़ा भाई था । मृतक तुलसीराम को दो लड़के तथा दो लड़कियां हैं ।
अजय यादव ब्यूरो चीफ बस्ती
+ There are no comments
Add yours