एआरपी व नोडल शिक्षक संकुल के साथ बीइओ ने की बैठक, विद्यालय को निपुण बनाने पर जोर
ब्लाक संसाधन केन्द्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार शुक्ल ने ब्लाक एआरपी व नोडल शिक्षक संकुलों के साथ मंगलवार को बैठक की। जिसमें निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों को निपुण बनाने के साथ-साथ विभाग द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों की समीक्षा की गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार शुक्ला ने ब्लाक क्षेत्र के आठ न्याय पंचायत के नोडल शिक्षक संकुल को निर्देश देते हुये कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक विद्यालयों में बच्चों के नामांकन पर जोर दें। बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से सरकार द्वारा प्रेषित की गयी, धनराशि का सदुपयोग करने के लिये उन्हें प्रेरित करें। परिवार सर्वेक्षण, कम्पोजिट ग्रान्ट आदि महत्वपूर्ण कार्य को प्रेरणा पोर्टल पर समय से पूर्ण किया जाये। ब्लाक एआरपी अपने सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान विद्यालयों के शिक्षकों को निपुण विद्यालय बनाने के लिये प्रेरित करें और कार्य योजना तैयार करने में मदद करें। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहकर विभागीय निर्देशों का पालन करते हुये विद्यालय को निपुण बनाने में लापरवाही न बरतें, अन्यथा उनकी जिम्मेदारी तय की जायेगी। इस दौरान एआरपी मनोज कुमार यादव, कल्पना, मुस्तन शेरूल्लाह, नोडल शिक्षक संकुल राजेश त्रिपाठी, सन्तोष कुमार चौधरी, रमेश चन्द्र उपाध्याय, लाल बहादुर, आनन्द प्रकाश गौड़, अंबरीश श्रीवास्तव, आशीष कुमार श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।
चित्र परिचय: ब्लाक संसाधन केन्द्र शोहरतगढ़ पर एआरपी व नोडल शिक्षकों के साथ बैठक करते हुये बीइओ सन्तोष कुमार शुक्ला
नरेश यादव
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
+ There are no comments
Add yours