केंद्र अधीक्षक पर महिला से बदसलूकी करने के आरोप
नेत्र परीक्षण अधिकारी के पद पर तैनात है महिला
आशिक मिजाज अधीक्षक पर पहले भी लग चुके हैं महिला से अभद्रता के आरोप
फतेहपुर। योगी सरकार में भले ही महिलाओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की बात की जाती हो उनकी सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए लेकिन यहां पर महिलाएं पूरी तरीके से असुरक्षित हैं और आए दिन महिलाओं से अभद्रता के मामले सामने आते हैं एक ऐसा ही मामला फतेहपुर जनपद से सामने आया है जहां आशिक मिजाज अधीक्षक ने महिला से अभद्रता की है ।
बता दे कि मामला फतेहपुर जनपद के धाता स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर तैनात केंद्र अधीक्षक आशिक मिजाजी में उतर आया है और स्वास्थ्य केंद्र में ही तैनात एक महिला संविदा कर्मी से अभद्रता करता है असमय उसे फोन कर अपने ऑफिस में बुलाता है ना आने पर उसे धमकियां देता है जिससे तंग आकर महिला ने मामले की शिकायत की है महिला का आरोप है कि पिछले कई दिनों पहले रात करीब 9:00 बजे के आसपास अधीक्षक ने फोन कर महिला को अपने ऑफिस में बुलाया न आने पर अभद्रता करने लगा कई बार महिला को फोन पर ड्यूटी का समय खत्म होने के बावजूद भी उसे फोन कर ऑफिस बुलाता रहा महिला बार-बार इंकार करती रही और अधीक्षक की काली करतूतों को सहन करती रही लेकिन अब अधीक्षक से तंग आई महिला ने मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की है वहीं महिला ने बताया कि इससे पूर्व में तैनाती के दौरान भी केंद्र अधीक्षक पर महिला से अभद्रता करने के आरोप लगे थे इसके कुछ दिन बाद ही अधीक्षक को धाता केंद्र में चार्ज मिला था चार्ज मिलने के कुछ दिन तक तो अधीक्षक शांत रहा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया अधीक्षक की आशिक मिजाजी बढ़ती गई और अब वह महिला को रात में भी फोन कर ऑफिस बुलाने लगा खैर कुछ भी हो पर ऐसे आशिक मिजाज अधीक्षक पर उच्च अधिकारियों का चाबुक कब चलता है यह देखने वाली बात है वहीं पूरे मामले में अधीक्षक ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार बताया है
जबकि मामले से विभागीय उच्चाधिकारियों ने मामले से टाल मटोल करते हुए जांच कर दोषी पाए जाने पर अधीक्षक पर कार्यवाही की बात कही है ।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर
+ There are no comments
Add yours