ब्रेकिंग न्यूज़-धाता-
================
👇👇
➡️–धाता थानांतर्गत ग्राम सभा उरई में डायरिया ने पूरे गांव को अपने चपेट में ले लिया है गांव के लोक दहशत में है।* जानकारी होने पर तत्काल सूचना प्राथमिक स्वस्थ केंद्र प्रभारी डॉक्टर राजीव जयसवाल को दी गयी उन्होंने बताया इमरजेंसी सेवा हेतु डियूटी पर तैनात डॉक्टर राजेंद्र कुमार अपनी पैरामेडिकल स्टॉफ के साथ मरीजों के आने के तुरंत बाद अपनी प्राथमिक सेवाएं चालू करा दिया उन्होंने बताया स्थिति कंट्रोल में है ख़बर मिलने तक 4 मरीजो को भारती किया जा चुका है जिनका नाम क्रमशः त्रिभुवन् सिंह पुत्र मान सिंह,गीता देवी पत्नी शिव सिंह,अन्नू देवी पत्नी त्रिभुवन,स्नेह पुत्र रघुवीर सारे मरीज उरई गांव के है तिमारदारों ने बताया दो मरीज सिराथू में प्राइवेट अस्पताल में व एक मरीज़ मंझनपुर में अपना इलाज करवा रहें है। उरई गांव में फैली महामारी धीरे धीरे पाव पसार रही है भीषण गर्मी और उमस के कारण डायरिया फैल रहा है डॉक्टरों के अनुसार शरीर में पानी की कमी के कारण यह बीमारी होती है पानी की कमी नहीं होनी चाहिए बार-बार दस्त आने पर मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आना है अगर आने लायक नहीं है तो उस समय आकस्मिक सेवा हेतु 112 नंबर डायल करे।
inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours