अवैध कट से बाइक निकालने में वाहन की चपेट में आया, मौत

Estimated read time 1 min read

अवैध कट से बाइक निकालने में वाहन की चपेट में आया, मौत
फोटो-11- पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक पप्पू के परिजन।

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गहरा के पास हादसा, इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के मनियामऊ गांव का रहने वाला था
अचलगंज (उन्नाव)। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गहरा के पास अवैध कट से बाइक निकालने के दौरान वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल में डॉक्टर के मृत घोषित करने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह हेलमेट भी नहीं लगाए था।
इटावा के इकदिल थाना क्षेत्र के मनियामऊ गांव निवासी गोपाल सिंह का पुत्र पप्पू भदौरिया (56) काफी समय से लखनऊ-कानपुर हाईवे पर गहरा के पास निर्माणाधीन सीएनजी पंप पर काम कर रहा था। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह बाइक से उन्नाव शहर जाने के लिए निकला था।

सीएनजी पंप के सामने अवैध कट से बाइक निकालने के दौरान कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया। हादसे में पप्पू गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर बदरका पुलिस चौकी इंचार्ज रवी मिश्र पहुंचे और एनएचएआई की एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा, जहां। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
छोटे भाई रिंकू भदौरिया ने बताया कि पप्पू तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। पति की मौत से पत्नी बसंती और दो बेटे व तीन बेटियां बेहाल हैं। एसओ संजीव कुशवाहा ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है। एनएचएआई के अधिकारियों को अवैध कट बंद कराने के लिए कहा है।
अवैध कट से निकलने में दो दिन में दूसरी घटना
जिस कट से निकलने में बाइक सवार युवक की मौत हुई, उसी कट से गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र का कचरा लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को निकालने के दौरान कानपुर की ओर से आ रही डीसीएम से टक्कर हो गई थी। घटना में ट्राली पलट गई थी। जबकि डीसीएम चालक घायल हो गया था। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours