दो स्कूटी की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, भांजी घायल

1 min read

दो स्कूटी की भिड़ंत में पिता-पुत्री की मौत, भांजी घायल
बीघापुर (उन्नाव)। लालकुआं-ऊंचगांव मार्ग पर बारासगवर थाना क्षेत्र के परौरी गांव के गेट के पास दो स्कूटी में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई, जबकि भांजी घायल हो गई। दूसरी स्कूटी पर सवार युवक वाहन छोड़कर भाग गया। स्कूटी चला रहा पिता हेलमेट लगाए था।
बीघापुर थाना क्षेत्र के छुलिहा गांव निवासी सरजू रावत (63) गांव गयाबख्श खेड़ा में रहने वाली बेटी अंजू (36) पत्नी सत्यनारायण के साथ बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव बैदरा निवासी बीमार भांजी सुमन पासवान (19) को गुरुवार की शाम करीब तीन बजे स्कूटी पर बैठाकर डॉक्टर के पास धानी खेड़ा जा रहे थे।

लालकुआं-ऊंचगांव मार्ग पर बारासगवर थाना क्षेत्र में परौरी गांव के पास सामने से आ रहे स्कूटी सवार युवक से आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों स्कूटी सवार गिर गए। हादसे के बाद युवक स्कूटी छोड़कर भाग गया। ग्रामीणों ने घायल पिता-पुत्री और भांजी को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। डॉक्टर ने सरजू और उनकी बेटी अंजू को मृत घोषित कर दिया। सुमन का इलाज चल रहा है।
अंजू का पति सत्यनारायण मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। पिता-पुत्री की मौत से दो परिवारों में मातम है। अंजू के चार बच्चे सत्यम, शिवम, शबनम और कृष्णा है। सरजू खेती कर परिवार का पालन पोषण करते थे। पत्नी की कई साल पहले मौत हो चुकी है। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। स्कूटी छोड़कर भागे युवक का पता लगाया जा रहा है। स्कूटी को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-जयनेंद्र सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours