राहुल गांधी से मिले 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी, बोले- नियमानुसार नहीं मिली नियुक्ति
अकबरपुर, उन्नाव में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने राहुल गांधी से मुलाकात की और उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। राहुल गांधी ने कहा कि वो इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उन्नाव पहुंचने पर 69,000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। अभ्यर्थियों ने उनको पूरे प्रकरण की जानकारी दी। वहीं, राहुल ने एक्स पर पोस्ट कर इस भर्ती में आरक्षण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया।
उन्नाव के अकबरपुर में हुई मुलाकात में अभ्यर्थी अमरेंद्र पटेल ने बताया कि इस शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव किया गया। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार उनके पदों पर नियुक्ति नहीं दी गई। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग की रिपोर्ट में भी भर्ती में गड़बड़ी की बात कही गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद आरक्षित वर्ग के 6,800 अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी की थी। इसके बावजूद अभी तक हमें न्याय नहीं मिला।
इस पर राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और उनको न्याय दिलाएंगे। प्रतिनिधिमंडल में धनंजय गुप्ता, विक्रम यादव, वीरेंद्र कुमार और अर्चना शर्मा भी शामिल थीं।
+ There are no comments
Add yours