नवाबगंज। कानपुर लखनऊ रेल मार्ग के अजगैन रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रहे सेल्समैन की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। उसके पास अजगैन से कानपुर सेंट्रल तक का टिकट मिला है।
अजगैन कोतवाली के महतवानी गांव निवासी आशीष शुक्ला (25) रविवार देर शाम घर से निकले थे। लेकिन रात में घर नहीं लौटे। वह कानपुर में एक शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करता था। परिजनों ने फोन मिलाया तो नंबर नहीं उठा। परिजन सुबह का इंतजार कर रहे थे। सोमवार सुबह करीब छह बजे आशीष का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
घटना की सूचना पर एसओ जीआरपी मौके पर पहुंचे और जांच की। जामा तलाशी में उसके पास से अजगैन से कानपुर सेंट्रल तक का टिकट बरामद हुआ है। मृतक आशीष की मां बिट्टो की पहले ही मौत हो चुकी थी। उससे दो बेटों में आशीष और अभिषेक हैं। मृतक के पिता ने दूसरी शादी बबली से की थी। उससे एक बेटा मयंक है। पिता की भी कुछ समय पहले बीमारी से मौत हो जाने के बाद यही तीनों भाई जैसे तैसे घर चला रहे थे।
जीआरपी इंस्पेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया है। जामातलाशी में मृतक की जेब से अजगैन से कानपुर सेंट्रल तक का टिकट बरामद हुआ है। परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-कामता प्रसाद (उन्नाव)
+ There are no comments
Add yours