सहकारी बैंक के चार शाखा प्रबंधकों को किया गया सम्मानित
उन्नाव। कब्बाखेड़ा स्थित एक रिसॉर्ट में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की 40वीं वार्षिक सामान्य निकाय सभा आयोजित हुई। जिसमें उत्कृष्ट कार्य पर चार शाखा प्रबंधकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दो किसानों को ऋण वितरित किया गया।
सभा में मुख्य अतिथि के रूप में इफको के प्रबंध निदेशक उदयशंकर अवस्थी पहुंचे। उन्होंने भारत के विकास को लेकर सहकारिता क्षेत्र की उपलब्धियां गिनाईं। कहा कि नैनो यूरिया व डीएपी से प्रयोग से भूमि को बंजर होने से बचाया जा सकता है।
इस दौरान नवाबगंज के शाखा प्रबंधक चंद्र प्रकाश, फतेहपुर चौरासी के अरविंद प्रताप सिंह, बीघापुर के शिव दर्शन सिंह और हसनगंज के पवन पांडे को लोन वितरण वसूली निक्षेप संग्रह कम करने में अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति परियर के सचिव प्रदीप एवं आशीष को अच्छे कार्य के लिए पुरस्कृत किया।
किसान विजय कुमार तिवारी व अनिल कुमार में प्रत्येक को 1.5 लाख रुपये का ऋण दिया गया। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता, पुरवा विधायक अनिल सिंह, विपणन निदेशक इफको योगेंद्र कुमार, आनंद अवस्थी, दीपक सिंह, नवीन चंद्र लोहनी, सीईओ संजय पांडेय, डीजीएम पुनीत चौधरी, नरेंद्र वर्मा, अनुभाग अधिकारी उपेंद्र सिंह, गणेश प्रसाद, सौरभ मिश्रा, अमित उत्तम व बैंक प्रतिनिधि संजीव संखवार आदि रहे।
रिपोर्ट-रविशंकर उन्नाव
+ There are no comments
Add yours