बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 6.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अरब सागर से उठने वाली हवाओं की ओर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। इसकी वजह से बरसात हो रही है।
ठंड के सीजन की पहली बारिश ने ठंडक और बढ़ा दी है। बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक 10 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 10 जनवरी तक बारिश के आसार जताए हैं। इसके बाद और कड़ाके की ठंड पड़ने के भी आसार हैं। वहीं महाराजपुर में गोशाला कटरी के पास बिजली गिरने से फसलों की रखवाली कर रहे एक किसान की मौत हो गई और एक झुलस गया। इस बीच ठंड बढ़ने से हार्ट अटैक के मामले भी बढ़ गए हैं। बुधवार को कार्डियोलॉजी पहुंचे 41 में से 40 में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है।
बारिश की वजह से अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 6.9 डिग्री रिकार्ड किया गया। सीएसए के मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार अरब सागर से उठने वाली हवाओं की ओर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई है। इसकी वजह से बरसात हो रही है।
इन शहरों से ठंडा रहा कानपुर
लखनऊ-18.4 डिग्री
वाराणसी-19.5 डिग्री
प्रयागराज-17.8 डिग्री
गाजियाबाद-20.2 डिग्री
गोरखपुर-20.8 डिग्री
अगले छह दिनों में संभावित तापमान
अधिकतम…
4 को 19 डिग्री, 5 को 20 डिग्री, 6 को 20 डिग्री, 7 को 22 डिग्री, 8 को 22 डिग्री, 9 को 21 डिग्री सेल्सियस
न्यूनतम…
4 को 12 डिग्री, 5 को 10 डिग्री, 6 को 9 डिग्री, 7 को 9 डिग्री, 8 को 10 डिग्री, 9 को 11 डिग्री सेल्सियस
बारिश के बावजूद सामान्य से डेढ़ गुना ज्यादा रहा प्रदूषण
महानगर और इसके आसपास बारिश के बावजूद प्रदूषण की मात्रा सामान्य (0 से 50 एक्यूआई) से डेढ़ गुना से अधिक 175 एक्यूआई रिकार्ड की गई। सबसे ज्यादा प्रदूषण नेहरू नगर में दर्ज हुआ। इसी तरह कल्याणपुर क्षेत्र में प्रदूषण 154 एक्यूआई और किदवईनगर में प्रदूषण की मात्रा 152 एक्यूआई रही।
बुधवार को कार्डियोलॉजी पहुंचे जिन 40 रोगियों में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई है, उनमें 10 फीसदी रोगी 25 से 35 साल के हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। उधर, हैलट इमरजेंसी में 10 रोगी ब्रेन अटैक के भर्ती किए गए। वहीं वायरल संक्रमण बढ़ने से उर्सला में भर्ती फीलखाना निवासी निमोनिया के रोगी रमेश की मौत हो गई। सरसौल के रोगी विमल (49) की भी निमोनिया से मौत हुई। उन्हें हालत बिगड़ने पर हैलट रेफर किया गया था।
रिपोर्ट- अकुल कुमार (उन्नाव)
+ There are no comments
Add yours