खेल प्रतियोगिताओं में नन्हे मुन्नों ने दिखाया जौहर खेलकूद दिवस

Estimated read time 1 min read

खेल प्रतियोगिताओं में नन्हे मुन्नों ने दिखाया जौहर
खेलकूद दिवस
बीघापुर । मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल गौरी बीघापुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी खेलकूद प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया सफल खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा मेडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के बच्चों ने रिले रेस, बाल बैलेंस, सामूहिक नृत्य ,कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिता में भाग लिया ।प्रतियोगिता में मौजूद अध्यापकों व लोगों ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
केजी कक्षा की बकेट बॉल प्रतियोगिता में आकर्ष, आराध्या, नमन एवं अविनय प्रथम, उत्कर्ष, पल्लवी युग द्वितीय, आराध्या, अनन्या और रितिक तृतीय रहे।कक्षा एक की कोन कैप प्रतियोगिता में अनमोल गौतम पीयूष यादव प्रथम, पीयूष और आराध्या द्वितीय, वेदांत और आयुष तृतीय स्थान पर रहे।कक्षा 2 की फ्रॉग रेस में पीयूष यादव प्रथम, अक्षांश सिंह द्वितीय और अगम तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर वाजपेई ने कहा कि थोड़े समय में ही एमएम पब्लिक स्कूल ने अपनी छाप छोड़ी है निश्चित ही विद्यालय में बच्चों का भविष्य सुरक्षित है। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी अमेरिका इकाई की अध्यक्ष मंजु मिश्रा ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों ने जिस आत्मविश्वास के साथ खेलकूद में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह निश्चित ही उज्जवल भविष्य का संकेत है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों की प्रतिभा निखारने में जिस समर्पण भाव से योगदान दिया जा रहा है। निश्चित ही बच्चों के भविष्य सुनहरा है।
खंड शिक्षा अधिकारी शुचि गुप्ता ने कहा कि बीघापुर विकास क्षेत्र में एमएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जो प्रतिभा का प्रदर्शन किया वह निश्चित ही सराहनीय है संस्कारों के साथ अच्छी शिक्षा से ही एक अच्छे संस्थान का मूल्यांकन होता है ।
खेलकूद प्रतियोगिता में सफल बच्चों को चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर बाजपेई, मंजू मिश्रा ,शिवानी मिश्रा ,शुचि गुप्ता , विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव अवस्थी, काउंसलर श्रीमती कुसुमलता द्विवेदी, संयुक्त प्रबंधक शिखर अवस्थी ,नगर पंचायत की वार्ड सदस्य बीना अग्निहोत्री, समाजसेवी कुलदीप अग्निहोत्री ,पूर्व सदस्य दिलीप वाजपेई ने बच्चों को मेडल,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता द्विवेदी, प्रधानाचार्य श्रीमती शिवानी सिंह समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता संपन्न कराने में योगदान दिया। संचालन स्कूल के छात्र रुद्र और तनु सिंह ने किया।

बच्चों की माताओं ने म्यूजिकल चेयर्स रेस में भाग लिया
मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद दिवस पर बच्चों के अभिभावकों ने भी म्यूजिकल चेयर रेस में प्रतिभाग कर तालियां बटोरीं। माताओं ने खेल भावना से भाग लिया। श्रीमती अनीता और अशोक ने म्यूजिकल चेयर रेस में अपना परचम फहराया।

परिणाम
नर्सरी और यूकेजी कक्षा की ग्लास एवं गीता में अवि यादव, आयुष साहू प्रथम, आयुष पटेल त्रिशू पटेल द्वितीय और मीनाक्षी एवं आदित्य कुमार तृतीय रहे।

केजी कक्षा की बकेट बॉल प्रतियोगिता में आकर्ष, आराध्या, नमन एवं अविनय प्रथम, उत्कर्ष, पल्लवी युग द्वितीय, आराध्या, अनन्या और रितिक तृतीय रहे।

कक्षा एक की कौन कैप प्रतियोगिता में अनमोल गौतम पीयूष यादव प्रथम, पीयूष और आराध्या द्वितीय, वेदांत और आयुष तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 2 की फ्रॉग रेस में पीयूष यादव प्रथम, अक्षांश सिंह द्वितीय और अगम तृतीय स्थान पर रहे। बाग पैकिंग प्रतियोगिता में अनिका प्रथम, अनन्या द्वितीय और आद्या तृतीय रहीं।

छात्रों की कबड्डी प्रतियोगिता में 8 वंडर्स ने डैंजरस सेवेन को तेरा साथ से हराकर चल ट्रॉफी जीत ली।

छात्राओं की खो खो प्रतियोगिता डेयरडेविल्स और 7 रैपटर्स टीमों के बीच हुई। मैच टाई हो गया।

छात्रों की दौड़ प्रतियोगिता में आयुष सिंह प्रथम देवेश पाल द्वितीय और शशांक रावत तृतीय रहे।

छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता में गरिमा चौधरी प्रथम तनु देवी द्वितीय और प्रत्यक्षा तृतीय रही।

कक्षा 5 की बोतल फिलिंग प्रतियोगिता में हर्ष प्रथम आयुष द्वितीय और हिमांशु तृतीय रहे।

कक्षा 4 की स्पून रेस में विवांश प्रथम कौशलेंद्र द्वितीय और वंशिका तृतीय रहीं। बोरा दौड़ में अभि द्विवेदी प्रथम, शगुन द्वितीय और आराध्या व ओजस तृतीय रहे।

कक्षा 3 की कलेक्शन आफ वावेल्स प्रतियोगिता में आदर्श पाल प्रथम ईशानी द्वितीय और आराध्या सिंह तृतीय रही। बैलून बैलेंसिंग प्रतियोगिता में यशिका पटेल प्रथम, तनिष्क सिंह द्वितीय और आरव पटेल तृतीय रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours