रिपोर्ट = अवधेश यादव
पुरवा,उन्नाव
*शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दिया मांग पत्र*
पुरवा-उन्नाव:- बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सात सूत्रीय समस्याओं एवं मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सौंपा।
सोमवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष एवं जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्रों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक को देकर अपनी समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एक अध्यादेश लाकर शिक्षामित्रों को पुनः शिक्षक पद पर स्थापित करें। जब तक पदस्थापन नहीं हो रहा है तब तक उन्हें समान कार्य के फलस्वरूप समान वेतन दिया जाए। साथ ही 11 आकस्मिक अवकाश के स्थान पर 14 सीएल और अर्ध आकस्मिक अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, कैशलैस चिकित्सा सुविधा तथा 62 वर्ष की आयु के पश्चात सेवानिवृत्त किए जाने व पेंशन दिए जाने समेत कुल सात सूत्रीय मांगों पर अपना ज्ञापन दिया है। मनोज कुमार ने बताया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक श्याम बहादुर को ज्ञापन सौंपा है।
+ There are no comments
Add yours