विधायक और सांसद ने किया बारातशाला का लोकार्पण,गरीबों को बांटे कम्बल

Estimated read time 1 min read

विधायक और सांसद ने किया बारातशाला का लोकार्पण

कार्यक्रम में विधायक ने बांटे गरीबों को कम्बल

पुरवा,उन्नाव। पुरवा विकास खंड की ग्राम पंचायत त्रिपुरारिपुर के मजरा रम्मा खेड़ा में भव्य बारातशाला का निर्माण विधायक भगवंतनगर विधान सभा के आशुतोष द्वारा कराया गया था। जिसका लोकार्पण विधायक और सांसद साक्षी महाराज द्वारा रविवार को किया गया।
ग्राम प्रधान शिवपाल यादव ने बताया कि ग्राम सभा के मजरा रम्मा खेड़ा में ग्रामीणों द्वारा बारातशाला की जरूरत कहीं जा रही थी । जिसके लिए विधायक से आग्रह किया था जिस पर उन्होंने ग्रामीणों की आवश्यकता देखते हुए बिना विलम्ब किए बारातशाला की स्वकृति देते हुए निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था। जो अब बनकर पूरी तरह तैयार हो गया थी। जिसमे ग्राम पंचायत द्वारा बारातशाला परिसर में इंटरलॉकिंग कराई गई। जिसको विधायक द्वारा उद्घाटन करके आज जनता को समर्पित कर दिया गया है।विधायक ने कहा को गांव की जरूरत पर बनाया गया है बहुत जल्द ही बारातशाला की बाउंड्री बनवाई जाएगी।


विधायक द्वारा लगभग पांच सैकड़ा लोगो को कम्बल वितरित किए गए।
इस अवसर पर अल्हा गायन का भी आयोजन किया गया था। आल्हा गायक पंकज तिवारी ने अपने आल्हा के माध्यम से जनता में का मनोरंजन किया। लोकार्पण के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रजन्ना दादा,पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद लोधी, पुरवा ब्लॉक प्रमुख सतीश चौधरी, बी डी ओ संतोष श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत त्रिपुरारिपुर के ग्राम सचिव गुड्डू श्रीवास्तव, लेखपाल पंकज, घीना खेड़ा प्रधान प्रतिनिधि रमेश राजवंशी,पुरंदर पुर प्रधान प्रतिनिधि राज कुशवाहा, लखमदेमऊ प्रधान प्रतिनिधि नंदकिशोर उर्फ दद्दा समेत कई प्रधान और ग्राम सभा के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार  उन्नाव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours