गड्ढे में भरा दूषित पानी पीने से 30 बकरी और तीन गोवंशों की मौत

1 min read

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के दोसड़का के पास स्थित सोमवंशी ढाबे के सामने सड़क किनारे गड्ढे में भरे दूषित पानी के पीने से 30 बकरी और तीन गोवंशों की मौत

 

हो गई है। मामले में पूरे गरड़ियन शीतला बक्स का पुरवा मजरे अंबारा पश्चिम निवासी रामखेलावन पाल ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।

पीड़ित ने बताया कि वह अपनी 48 बकरियों को घास-पत्ते आदि खिलाने के लिए गांव से लेकर जंगलों की ओर निकला था। तभी सोमवंशी ढाबे के पास जब बकरियां पहुंची तो गड्ढे में भरा पानी पीने लगी। पानी पी- पीकर बकरियां अचानक जमीन पर गिर गई और उनके मुंह से खून निकलने लगा। थोड़ी देर में ही 30 बकरी मर गई।

इसके अलावा वही घूम रहे तीन गौवंशो की भी गड्ढों में भरा दूषित पानी पीकर मर गए। अचानक इतने ज्यादा जानवरों के मर जाने से हड़कंप मच गया। बकरी मलिक रामखेलावन का यह भी कहना है कि शिवाय यूरिया पंप के मालिक ने अपनी मशीनों की धुलाई की थी जिससे यूरिया युक्त पानी सड़क पर फैल गया और उसी पानी को पीकर बकरियां मरी है।


लेकिन जिन गड्ढों में भरे पानी को पीकर बकरियों के मरने की बात हो रही है, उन गड्ढों से शिवाय यूरिया पंप दूर है। गड्ढों के समीप श्री श्याम यूरिया पंप स्थित है। जिस यूरिया पंप के मालिक पर आरोप है उनका कहना है कि हमारे यूरिया पंप का किसी भी प्रकार का पानी गड्ढों तक नहीं गया है। गलत आरोप लगाया गया है।
वहीं तीन दर्जन के लगभग जानवरों के मरने की खबर पाकर मौके पर पहुंचे सीओ अनिल कुमार सिंह और लालगंज प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर पशुओं का पोस्टमार्टम कराया जायेगा। तभी उनके मरने का सही कारण पता चल पाएगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours