आमने-सामने से बाईकों की भिड़ंत एक बाईक चालक की हुई मौत

1 min read

आमने-सामने से बाईकों की हुई भिड़ंत एक बाईक चालक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर घायल

थाना क्षेत्र के थरियांव असोथर मार्ग के बौंडर मोड़ के समीप रामकिशोर इंटर कालेज के सामने एक बाईक सवार थरियांव की तरफ से आ रही थी वहीं दूसरी तेज रफ्तार से बाईक सवार असोथर की तरफ से आ रही थी तभी बौंडर मोड़ के समीप रामकिशोर इंटर कालेज के सामने बाईकें आपस मे अनियंत्रित होकर टकरा गयी वहीं टक्कर इतनी भयानक थी कि आस पास देखने वालों के होश उड़ गए वहीं एक बाईक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी आनन-फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बाईक सवार चालक की शिनाख्त शिवम पुत्र कल्लू पासवान 23 वर्ष निवासी सनगांव थाना थरियांव के रुप में किया। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई व शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया।

वहीं दूसरी बाईक सवार लखन सिंह 22 वर्ष पुत्र उदय सिंह निवासी मोगरीबाग, सातों जोगा थाना असोथर गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी सराय खालिस के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया है।

बताते चलें कि शिवम पुत्र कल्लू निवासी सनगांव थाना थरियांव अपने घर से असोथर रिश्तेदारी में आ रहा था वहीं दूसरा बाईक सवार लखन सिंह यादव 23 वर्ष पुत्र उदय सिंह निवासी मोगरीबाग, सातों जोगा थाना असोथर से आवश्यक कार्य हेतु थरियांव जा रहा था। तभी थरियांव असोथर मार्ग के बौंडर मोड़ के समीप रामकिशोर सिंह इंटर कालेज के सामने दोनों बाईकें अनियंत्रित होकर टकरा गयी टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बाईक चालक शिवम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरा बाईक सवार लखन गंभीर रुप से घायल है।

दोनों मोटर साइकिल सवार तेज रफ्तार से थे। तेज रफ्तार होने के कारण मोटर साइकिल अनियंत्रित हो गई। जिससे जोरदार की टक्कर आमने सामने हुई है। एक युवक के हेलमेट न लगाने से उसकी मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा युवक हेलमेट पहनने के कारण गंभीर घायल हुआ है। अगर युवक हेलमेट पहने होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि घायल बाईक सवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours