सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए किया प्रेरित।
खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के श्री सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाषण, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने खड़े होकर कई बाइक सवारों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और जानकारी भी दी।
श्री सूरजदत्त कांतीदेवी महाविद्यालय खीरों में सोमवार को सड़क सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए छात्राओं ने बताया कि सड़क पर यात्रा करते समय या वाहन चलाते समय परिवहन विभाग द्वारा जारी सड़क सुरक्षा के नियमों का अवश्य पालन करना चाहिए। बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर पहनना चाहिए और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाना चाहिए। चौराहों पर बने जेब्रा क्रासिंग का बड़ी सावधानी से उपयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय उसकी गति नियंत्रित रखनी चाहिए। जिससे अचानक वाहन रोकने की आवश्यकता पड़ने पर चालक वाहन पर नियंत्रण कर सके।पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं ने सड़कों के किनारे लगे विभिन्न संकेतों को चित्र के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया। इसके बाद क्विज प्रतियोगिता में छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय से जुड़े अनेक प्रश्नों का जवाब दिया। इसके बाद छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार के सामने खड़े होकर रास्ते से बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेलमेट पहने आपका जीवन खतरे में है। आपके साथ परिवार जुड़ा हुआ है। हेलमेट पहनकर नियंत्रित गति से वाहन चलाएं। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के साथ प्रबंधक रावेंद्र त्रिपाठी, शिक्षक प्रवीण सिंह, इलियास खान, शिक्षिका अर्चना सिंह, दिव्या गुप्ता, नैंसी साहू, आशादेवी, सुमन यादव, संत कुमार, दिनेश कुमार आदि सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाए और छात्राएं उपस्थित थीं।
रिपोर्ट – राम मोहन
+ There are no comments
Add yours