नहर विभाग कर रहा है किसानों के साथ भद्दा मजाक, धान की खेती के समय आखिरी छोर तक नहीं पहुंचा पानी,न ही हुई नहर की सफाई
नहर पाटकर बना दी गई सड़क, जिम्मेदार अधिकारी को पता नहीं
लम्भुआ, सुलतानपुर
सरकारी कागजों में भले ही नहर विभाग लख-दक दिख रहा हो परंतु सच्चाई इससे हटकर है। लंभुआ तहसील अंतर्गत चाँदा रजवहा की लंबाई 28 किलोमीटर है। किसान धान की सिंचाई के लिए परेशान है। वहीं नहर के भरोसे रहने वाले किसान दिक्कत का सामना कर रहे हैं। लगातार नहर में पानी न पहुंचना देखकर अगल-बगल मौजूद भट्ठा संचालकों ने नहर में मिट्टी डालकर रास्ता भी बना लिया है।
वही यह नहर झाड़-पतवार का शिकार भी हो गई है।
चाँदा रजबहा जो सकवा से होकर,परसरामपुर,धारपुर,लम्भुआ नगर पंचायत के राणा नगर होते हुए बनकटवा,दूल्हापुर, मरगुपुर होते हुए चांदा के समीप से निकलकर वैतीकला जाकर पीली नदी के पास समाप्त होती है। नहर विभाग के अधिकारियों की माने तो नहर में पानी पूरी तरह संचालित किया जा रहा है जबकि सच्चाई इससे हटकर है।मरगूपुर के बाद नहर में पानी का कहीं अता-पता नहीं है।
जबकि सैकड़ो बीघा धान की खेती नहर पर ही निर्भर है। वही लगातार नहर में पानी न आने को देखते हुए वैती कला के समीप अगल-बगल मौजूद भट्ठा संचालकों ने नहर में ही मिट्टी डालकर आने-जाने का रास्ता बना लिया है। जिस पर दिनभर भट्ठा संचालकों के दर्जनों ट्रैक्टर पर आते-जाते रहते हैं।वहीं करीब 7 किलोमीटर दूरी तक जहां यह नहर सूखी हुई है वही नहर में बड़े-बड़े पेड़ पौधे सरपत-झुरमुट और जंगली झाड़ियां उगी हुई है। सहायक अभियंता नीतीश चित्रांश ने बताया कि नहर में सड़क बनने की जानकारी नही है। दिखवा लेता हूं, अगर ऐसा है तो संबंधित के खिलाफ करवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours