पाटन,उन्नाव।ककोरे बाबा तालाब में नहाने गए एक युवक की फोड़े-फुंसी से निजात पाने की कोशिश में गहरे पानी मे डूबकर मौतहो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन के बिहार थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा गौरा में ककोरे बाबा के नाम से तालाब स्थित है, लोगो के अनुसार जिसमे फोड़े फुंसी से पीड़ित व्यक्ति स्नान मात्र से उन्हें इस बीमारी से निजात मिल जाती है।
तालाब में रविवार व मंगलवार के दिन सुबह से ही फोड़े फुंसी से पीड़ित युवक युवतियों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिलती है।मंगलवार के दिन समय लगभग 11:00 बजे युवक अर्पित उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र लखन सिंह निवासी गौरा ,अपनी फोड़ा फुंसी के निजात के लिए उक्त तालाब में स्नान करने गया था। स्नान करते समय गहरे पानी में चला गया तैर ना पाने के कारण डूब गया। तालाब में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई, तालाब के किनारे हजारों की संख्या में खड़े लोग गहरे पानी में उतरने की हिम्मत जुटा नहीं सके जिससे युवक को बचाया नहीं जा सका,घटना की सूचना मृतक की मां गुड़िया सिंह ने बिहार थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
+ There are no comments
Add yours