ससुराल में विवाद होने पर मां ने मायके आकर अपने बच्चे को पिलाया जहर

1 min read

ससुराल में विवाद होने के बाद मायके आकर मां ने अपने बच्चे को पिलाया जहर

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी COअब्दुस सलमान थाना लंभुआ पहुंचे

पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा

मृतक बच्चे के दादा की तहरीर पर मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा

लंभुआ सुलतानपुर। ससुराल में विवाद होने के बाद पिता के साथ मायके आकर मां ने अपने ही एक वर्षीय पुत्र को जहर पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल में हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के दादा ने पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने मृतक बच्चे की मां के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
सुल्तानपुर जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र के भांईं निवासी मोहम्मद मोबीन ने लंभुआ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया कि मेरे पुत्र अमीन की शादी लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के सनई रामपुर निवासी तौफीक अली की पुत्री खुशनुमा से हुई थी। 7 नवंबर को तौफीक अली मेरे घर आए थे और मेरी बहू खुशनुमा तथा मेरे एक वर्षीय नाती असद अली को लेकर घर चले गए थे। आरोप है कि इसके बाद रात में मेरे नाती असद को उसकी मां खुशनुमा ने जहर पिला दिया। तबियत खराब होने पर असद के नाना तौफीक जिला अस्पताल में भर्ती करवाए। वहां से डॉक्टर ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एक वर्षीय मृतक असद के दादा मोबीन की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे की मां खुशनुमा पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस उप निरीक्षक अरविंद ने बताया कि आरोपी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- ज़ाहिद हुसैन रिज़वी

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours