अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर हुई राख ।
खीरों,रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव बरौंडी में गांव के किनारे से निकली नहर के किनारे स्थित छतरपाल बाबा मन्दिर के पास अज्ञात कारणों से लगी आग से दो किसानों की लगभग तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई।
समाचार लिखे जाने तक राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पीड़ित किसानों के नुकसान का जायजा लेने नहीं पहुंचा था।
बरौंडी निवासी किसानों ने बताया कि गांव के किनारे बरौंडी माइनर के किनारे छतरपाल बाबा का मन्दिर स्थित है।
इसी मन्दिर से सटी हुई बरौंडी निवासी किसान अजीज खां की लगभग दो बीघे और बहादुर खेड़ा मजरे बरौंडी निवासी किसान राम चरन की लगभग एक बीघे जमीन में गेहूं की फसल खड़ी थी। बुधवार को दोपहर लगभग डेढ़ बजे अचानक अज्ञात कारणों से गेहूं की फसल में आग लग गई। जब तक ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास करते तब तक दोनों किसानों की लगभग तीन बीघे से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। उपजिलाधिकारी लालगंज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है। क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से जांच कराकर पीड़ित किसानों को यथा सम्भव सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।
रिपोर्ट- डिप्टी ब्यूरो राममोहन
+ There are no comments
Add yours