प्रतापपुर कमैंचा ब्लॉक में सोशल ऑडिट की खुली बैठक हुई संपन्न

1 min read

प्रतापपुर कमैंचा ब्लॉक के 4 राजस्व गांव में कागजी कोरम पूरा करने के लिए सोशल ऑडिट की खुली बैठक हुई संपन्न

सोशल आडिट टीम द्वारा नहीं तैयार किया गया था प्रत्यावेदन MIS के सहारे संपन्न हुई खुली बैठक

नागरिक सूचना बोर्ड को लेकर सोशल आडिट टीम खुद थी कंफ्यूजन में

जनपद सुल्तानपुर में इस समय सोशल आडिट निदेशालय द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार ग्राम सभा में 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास की सोशल ऑडिट चल रही है उसी क्रम में प्रतापपुर कमैंचा ब्लॉक के राजस्व गांव पूनीभीम पट्टी , राजपुर, राजे, रामगढ़ ग्राम सभा की सोशल ऑडिट की खुली बैठक आज की पत्रकारों की टीम जब ग्राम सचिवालय पूनीभीम पट्टी पहुंची तो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अल्का बौद्ध टीम सदस्य कौशलेंद्र सिंह राय साहब राजेंद्र वर्मा उमा देवी वहां मौजूद थी ग्राम सभा में साथ काम मनरेगा के तहत कराए गए थे इस ग्राम सभा में 3211 मनरेगा मानव दिवस आयोजित था जिसके लिए मनरेगा मजदूरों को 736415 रुपए भुगतान हुआ है 6आवास थे जो पूर्ण पाए गए टीम द्वारा दो दिन जांच के उपरांत ग्राम सभा में जो कमियां पाई गई थी वह प्रत्यावेदन तैयार नहीं की थी ना ही ग्रामीणों को प्रत्यावेदन पढ़कर सुनाया गया हर कार्य के विषय में ग्रामीण लगातार टीम से जानना चाह रहे थे नागरिक सूचना बोर्ड को लेकर टीम खुद ही कंफ्यूजन की स्थिति में थी पूछने पर बताया कि मौके पर वोट नहीं लगा है ना ही पैसा ग्राम सभा से खारिज किया गया है

पत्रकारों की टीम जब ग्राम सभा राजेपुर सोशल ऑडिट की खुली बैठक की जानकारी लेने के लिए पहुंची तो वहां पर बीआरपी सुनील कुमार टीम सदस्य रामप्यारे, चंचल यादव ग्राम प्रधान जीत लाल, रोजगार सेवक सुभाष चंद्र मौर्य सफाई कर्मी दिनेश मौर्य TA मौजूद थे इस ग्राम सभा में 2981 मनरेगा मानव दिवस आयोजित हुआ था जिसके लिए 6 लाख 70 हजार 786 रुपए मनरेगा मजदूरों को मिले हैं इस ग्राम सभा में कोई भी प्रधानमंत्री आवास ऑडिट वित्तीय वर्ष में नहीं मिला है बीआरपी सुनील कुमार से नागरिक सूचना बोर्ड पर पूछने पर गोल-मल जवाब देते नजर आए मजदूरों का सत्यापन टीम द्वारा किस तरीके से किया गया है इसका भी जवाब नहीं दे पाए इस पूरी ग्राम सभा में 5 काम ऑडिट वित्तीय वर्ष में मनरेगा से हुआ था

इसके बाद टीम जब रामगढ़ की जीरो का सच्चाई जानना चाहा तो ग्राम सचिवालय पर किसी तरीके की कोई बैठक नहीं थी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह ने बताया कि मेरी तबीयत खराब है हम कल ही सारा काम पूरा कर लिए है 3 ग्राम सभा की जीरो ग्राम सच्चाई देखने के बाद पत्रकारों की टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची की यह सोशल ऑडिट सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने के लिए हो रही है जिस उद्देश्य के साथ इस सोशल ऑडिट को होना चाहिए वह पूरा नहीं हो पा रहा है

रिपोर्ट- अनुराग शर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours