स्कूली वाहनों के खिलाफ एआरटीओ ने लिया एक्शन,कई स्कूलों के वाहन सीज
चेकिंग अभियान में एआरटीओ ने सीज किया,स्कूल वैन व बस
मानक के विपरीत पाई गई स्कूल वैन और बस
बच्चों के ढोने वाले वाहन मिले अनफिट वाहनों का फिटनेस रहा फेल
लम्भुआ सुल्तानपुर। एआरटीओ ने लम्भुआ तहसील क्षेत्र में चल रहे विद्यालयों में पहुंचकर स्कूली वाहनों के कागजात का अवलोकन किया।जिसमें मानक विपरीत पाए गए स्कूली वाहन को विद्यालय से ही लाकर स्थानीय कोतवाली पहुंचाया।
कस्बे समेत आसपास के इलाकों में मौजूद कई विद्यालयों में पहुंचे संभागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार ने विद्यालयों में मौजूद वाहनों के कागजात मांगे और वाहनों को चेक भी किया। विद्यालयों में चल रहे वाहनों के फिटनेस फेल होने पर 11 वाहन को सीज एवं सात वाहन का चालान किया गया।
संभागीय परिवहन अधिकारी नंदकुमार ने बताया कि लम्भुआ तहसील में संचालित दर्जन भर से ज्यादा विद्यालयों में पहुंचकर उनके वाहन को चेक किया गया जिसमें अनफिट पाए गए ग्यारह वैन, बसों को सीज किया गया, फिटनेस में अनफिट पाए गए वाहनों को हिदायत भी दी गई। संभागीय अधिकारी नंदकुमार ने बताया कि महीने भर पूर्व से ही विद्यालय संचालकों को नोटिस देकर भी अवगत कराया गया था कि अपने विद्यालय वाहन को फिट रखें।बावजूद इसके भी विद्यालय संचालक अपने वाहन के फिटनेस समय से नहीं करा रहे हैं। जिसके चलते यह कार्रवाई की गई। और यह चेकिंग अभियान आगे भी चलता रहेगा।
डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर
+ There are no comments
Add yours