बकरी चराने गई बुआ भतीजी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

1 min read

बकरी चराने गई बुआ भतीजी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

– चांदा कोतवाली के कसईपुर गांव की घटना

चांदा।।सुल्तानपुर
कोतवाली क्षेत्र के कसईपुर गांव की दो बालिका बकरी चराने गयी थी । सुलतानपुर जौनपुर रेलवे खण्ड के कोइरीपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर जौनपुर की तरफ से आ रही ट्रेन संख्या 12237 अप वाराणसी जम्मूतवी एक्सप्रेस के चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी । घटना दोपहर सवा दो बजे की है।

 

मृतक बालिका की पहचान रानी पुत्री रामहित गौतम उम्र 15 वर्ष व पूनम पुत्री रामनाथ गौतम उम्र 16 वर्ष निवासी कसईपुर कोतवाली चांदा के रूप में हुई । मृतक के परिजनो ने बताया कि रानी कक्षा 9 में पढ़ती थी व पूनम कक्षा 10 में पढ़ती थी । दोनों के आपस में बुआ भतीजी थी। घटना स्थल के बगल में अंडर पास है। जलभराव के कारण आवागमन बंद है। आसपास के लोगों को रेलवे ट्रैक से उस पार जाना पड़ता है।आज शाम दोनों लडकिया रेलवे ट्रैक के किनारे बकरी चराने गयी थी । तभी ट्रेन की चपेट में आ गयी ।घटना की सूचना पर चांदा थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह और कोइरीपुर चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों मृतक बालिकाओ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रिपोर्ट- चंदन यादव

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours