स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन

1 min read

श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 

खीरों, रायबरेली। विकास क्षेत्र के कस्बा खीरों के श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों की टीम के द्वारा एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें विशेषज्ञों ने वायु प्रदूषण संवेदीकरण विषय पर विद्यालय के छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी।
सीएचसी खीरों के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी हरिओम मिश्रा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बताया कि हमारे निरोगी शरीर और स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वायु और स्वच्छ पेयजल सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इस समय विभिन्न कारणों से वायुप्रदूषण और जल प्रदूषण बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

जिससे हमारे शरीर में अनेक प्रकार की गम्भीर बीमारियां पैदा हो रही हैं। वायु प्रदूषण से बचने के लिए हमें धुंआ रहित ईंधन का प्रयोग करना चाहिए और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। क्योंकि वृक्ष वायु मंडल की कार्बन डाइऑक्साइड को ग्रहण कर पर्यवारण को शुद्ध करके हमें अक्सीजन देते हैं। उद्योगों की अपशिष्ट गैसों का उचित ट्रीटमेंट के बाद ही निष्कर्षित करना चाहिए।

पटाखे, कूड़ा, पत्तियां, पराली इत्यादि न जलाएं। इससे पर्यवारण दूषित होता है और हमारे जीवन पर विपरीत असर पड़ता है। जैसे ग्लोबल वार्मिंग, अम्लीय वर्षा, कृषि भूमि का क्षरण, जीवों का विलुप्तीकरण, भवनों का क्षरण इत्यादि शामिल हैं। वायु प्रदूषण से आंखों में जलन, त्वचा के रोग, श्वसन के रोग के अलावा बुजुर्ग और गर्भवती महिलाएं और पांच वर्ष की आयु से कम बच्चे ज्यादा प्रभावित होते हैं। इस अवसर पर फार्मासिस्ट अमित अवस्थी, विजय त्रिपाठी, बीसीपीएम अशोक यादव के साथ विद्यालय के प्रबंधक रावेंद्र त्रिपाठी उर्फ रामू त्रिपाठी और सभी शिक्षक, शिक्षिकाए और कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट-राम मोहन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours