बाबा जनवारी नाथ धाम का होगा निरंतर विकास : विधायक सीताराम

1 min read

बाबा जनवारी नाथ धाम का होगा निरंतर विकास : विधायक सीताराम

99.56 लाख से बनेगा यात्री हाल,प्रसाधन चारदीवारी व अन्य कार्य

सुल्तानपुर- जिले के प्रसिद्ध शिवधाम बाबा जनवारी नाथ धाम के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है ताकि, इससे यहां पहुँचने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन व आवागमन में सहूलियत मिल सके। प्रदेश सरकार के साथ जल्द ही केन्द्र सरकार से धाम के विकास हेतु करोड़ों रुपए का बजट जल्द मिल सकेगा भाजपा विधायक सीताराम वर्मा ने सैतापुर सराय स्थित बाबा जनवारी नाथ धाम परिसर में भूमि पूजन के बाद आयोजित समारोह में उपस्थित शिवभक्तों से यह बातें कहीं। उन्होंने बताया कि 99.56 लाख रुपये से विकास कार्य कराया जाएगा। इससे यात्री हाल,टॉयलेट ब्लॉक,इंटरलॉकिंग,चहारदीवारी व हाईमास्ट का निर्माण कराया जाएगा।

इससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलने लगेगी। उन्होंने बताया कि जल्दी ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलकर उनसे भी धाम के विकास की मांग की गई है। पर्यटन मंत्री कार्यालय से इसका सकारात्मक जवाब मिला है।उम्मीद है कि धाम जल्दी ही और बेहतर हो सकेगा इसके पहले विधायक ने समर्थकों संग गर्भगृह में बाबा जनवारी नाथ का दर्शन-पूजन किया।आचार्य पं रवि शंकर शुक्ल,पं राहुल तिवारी,पं प्रमोद योगी,पं सौरभ मिश्र की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कराया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह,भाजपा नेता इंद्रदेव मिश्र,जगदीश चौरसिया,वीरेन्द्र सिंह,देवी प्रसाद सिंह,दिनेश सिंह,ई सुरेन्द्र बहादुर सिंह,प्रमोद मिश्र,रमाशंकर मिश्र,रमेश बरनवाल,शुभम्,शिवम आदि मौजूद रहे। ट्रस्ट के अध्यक्ष रणबीर सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी रामचंद्र मिश्रा के साथ ही साथ आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।

डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट: चंदन यादव सुल्तानपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours