बहराइच में उर्स के दौरान गोला फटने से नौ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
बहराइच जिले के जरवल थाना क्षेत्र के घूरनपुर गांव स्थित फकीर की मजार पर हुए हादसे में नौ लोग घायल हो गए। जिसमें तीन की हालत गंभीर है।
बहराइच जिले के घूरनपुर गांव में शुक्रवार की देर रात उर्स के मौके पर गोला दागने से नौ लोग घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने आनन फानन में सभी को सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया।
जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घूरनपुर गांव में फकीर की मजार स्थित है। जिनका नौचंदी के दिन उर्स आयोजित था जिसमें दूर दराज के जायरीन पहुंचे। उर्स के मौके पर गांव निवासी कुछ युवा आतिशबाजी करने लगे इसी दौरान गोला दग गया।
जिससे गोला दगा रहे शमीर (19), शीवान (18) , मोहम्मद शानू (13), फहामुद्दीन खां, अतहर खाँ, इंसान, मुजस्मिन, मुजक्किर, कयूम सहित नौ लोग घायल हो गए। शमीर के पेट में गंभीर जख्म हो गया। पेट में शीशा चला गया। शीवान का एक पंजा ही कट गया। जबकि मोहम्मद शानू का कान कट गया। घटना से उर्स में भगदड़ मच गई। सभी सीएचसी मुत्सफाबाद में भर्ती कराया गया। तीन की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया। वहीं गांव निवासी फहामुद्दीन खां, अतहर खाँ, इंसान, मुजस्मिन, मुजक्किर, कयूम को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया हैजरवल थाना अध्यक्ष बृजराज प्रसाद का कहना है कि घटना की किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है फिर भी जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours