बुलंदशहर में डबल मर्डर से आक्रोश, सड़क पर उतरे व्यापारी, तीन पुलिस कर्मी निलंबित
यूपी के बुलंदशहर में जन सेवा केंद्र संचालक समेत दो लोगों की हत्या के विरोध में व्यापारियों ने मंगलवार को अपने प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन किया। इस घटना के विरोध में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोककुमार ने बताया कि राजीव गर्ग नामक एक व्यक्ति आरटीओ ऑफिस में जन सेवा केंद्र संचालित कर वाहन स्वामियों के ऑनलाइन टेक्स एवं फीस जमा करने का काम करते थे। रविवार दोपहर तीन बजे राजीव अपने फूफा सुधीर गर्ग को साथ लेकर एक व्यक्ति के कागजात देने निकले मगर देर शाम तक घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने पूरी रात तलाश करते सोमवार सुबह थाने में सूचना देकर मुकदमा दर्ज करवाने का आग्रह किया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज न करते हुए उन दोनों को तलाश करने की बात कही। बीती देर रात दोनों के शव अडोली नहर की पटरी पर पड़े मिले जिस पर पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि दोनों के गले किसी धारदार हथियार से रेते गए हैं। शरीर पर चाकू के कई जख्म हैं।
बुलंदशहर नगर के व्यापारियों ने कोतवाली देहात पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों समेत बूरा बाज़ार चौराहे पर सड़क पर बैठकर धरना-प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी भी की है। एसएसपी ने बढ़ते हंगामे को देखते हुए भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात की है और लापरवाही बरतने के आरोप में कांस्टेबल कमल हसन, अनुज पारासर एवं विवेक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह
+ There are no comments
Add yours