काशी में आज राहुल-अखिलेश भरेंगे हुंकार, जनसभा के लिए 30 हजार फीट में बन रहा पंडाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज वाराणसी में जनसभा करेंगे। वाराणसी लोकसभा सीट से इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में दोनों नेता जनसभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा मोहनसराय गंगापुर में मंगलवार की शाम 5 बजे से होगी। 30 हजार फीट में जर्मन हैंगर से पंडाल बनाया जा रहा है। वाराणसी संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं को पहुंचाने की तैयारी चल रही है।
सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने कहा कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इंडी गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में होने वाली जनसभा में हर विधानसभा को 20-20 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। एक लाख से ऊपर कार्यकर्ता आएंगे। निरीक्षण के दौरान सपा के पूर्व मंत्री मनोज राय धूपचंडी ने कहा कि भीड़ को देखते हुए मजबूत बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
सपा महानगर की बैठक कैंप कार्यालय भेलूपुर में महानगर अध्यक्ष दिलीप डे की अध्यक्षता में हुई। इसमें राहुल-अखिलेश के जनसभा की रणनीति तय की गई। शहर की तीनों विधानसभा कैंट, उत्तरी और दक्षिणी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में डॉ. बहादुर सिंह यादव, महेंद्र सिंह यादव, योगेंद्र यादव, रामजी यादव मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours