सावधान तेजी से बढ़ रहा है साइबर अपराध

1 min read

सेक्स साइबर क्राइम से सावधान
तेजी से बढ़ रहा है साइबर अपराध । फोन काल पर चैट कर करते हैं आती है वीडियो काल। काल उठाने पर दिखती है अश्लील वीडियो और आपके साथ करती है अश्लीलता उधर आपके चेहरे का बना लेती है वीडियो। कुछ देर बाद कट जाता हैं काल और दूसरी ओर से आती है फिर से काल। क्राइम ब्रांच और दिल्ली से पुलिस बताकर मांगा जाता है पैसा। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कराते है आनलाइन पेमेंट तेजी से ब्लैकमेलिंग का चल रहा है धंधा। लोग रहे सावधान , ऐसे लोगो को न भेजे पैसा, अक्सर गुगल पे पर मांगा जाता है पैसा। यदि ऐसी घटना हो किसी के साथ तो तुरन्त पुलिस को बताए अपनी बात । यदि ऐसा नही किए तो आप हो जायेंगे साइबर क्राइम का शिकार*
नोट 🚫 मेरे कई साथी इसके शिकार हो चुके है कई तो दस बीस पचास हजार तक वीडियो वायरल होने के डर से पेमेंट भी कर दिए है। जब मुझको जानकारी दिए तब बच गए। कई साथी तो फोन आते ही हमको जानकारी दिए और बच गए। किसी को ऐसी कोई समस्या आए तो तत्काल पुलिस को सूचना दे यदि संकोच बस पुलिस को सूचना नही दे रहे तो हमको जानकारी दीजिए आपकी समस्या का हल निकलेगा
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह फतेहपुर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours