गेगासो संकटा देवी मंदिर और गंगा घाट का डीएम और एसपी ने लिया जायजा
लालगंज रायबरेली। कांवड़ियों की यात्रा और सावन माह को लेकर डीएम हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने गेगासो गंगा घाट पहुंचकर संकटा देवी मंदिर और गंगा घाट का निरीक्षण किया है। बताते चले कि सावन माह में हजारों कांवरिया गेगासो पहुंचकर जहां मां संकठा देवी के दर्शन करते हैं वहीं शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए गंगाजल भी लेते हैं। गेगासो गंगा घाट का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि सावन माह और कांवड़ियों की यात्रा को देखते हुए जनपद के मंदिरों और गंगा घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है।
बिजली ,पानी,सड़क व्यवस्था के साथ-साथ कानून व्यवस्था को लेकर अगर कोई कमी पाई जा रही है तो उसे अविलंब दुरुस्त करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। घाटों का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने अधीनस्थों को सारी व्यवस्था समय से पूर्ण करने का आदेश दिया है। गंगा घाट पर आने वाले कांवरियों की सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया ।डीएम ने कहा कि गंगा घाट पर जलाभिषेक के दौरान गोताखोरों और नावों की व्यवस्था हर समय चुस्त दुरुस्त रहे। कांवड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो नहीं पाए।
मां संकटा देवी मंदिर के पुजारी ने बताया कि हर वर्ष हजारों की संख्या में कांवरिया गंगाजल लेने के लिए गेगासो गंगा घाट आते हैं। यहां से गंगाजल लेकर जनपद सहित अन्य जनपदों के शिवालयो में जल चढ़ाने जाते हैं ।इस अवसर पर एसडीएम नवदीप शुक्ला, सीओ अनिल कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सहित राजस्व व पुलिस के कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट असगर अली
+ There are no comments
Add yours