डीएम व एसपी पहुंचे बाबा जनवारी नाथ धाम किया जलाभिषेक

1 min read

डीएम व एसपी पहुंचे बाबा जनवारी नाथ धाम,किया जलाभिषेक

सावन और कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,अमले को दिया दिशा-निर्देश

लंभुआ सुलतानपुर।
सावन माह शुरू होने के एक दिन बाद डीएम,एसपी समेत स्थानीय तहसील क्षेत्र के अधिकारियों ने प्रसिद्ध एवं प्राचीन शिव मंदिर बाबा जनवारी नाथ धाम का निरीक्षण करने पहुंचे एवं मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं की व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही सुरक्षा के इंतजाम भी देखे। मेला परिसर में जलभराव एवं साफ सफाई की व्यवस्था सुधारने के लिये संबंधित को निर्देश दिए है। मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए। इस दौरान अधिकारियों ने बाबा जनवारी नाथ धाम में पूजा अर्चना और दर्शन भी किए।


जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बाबा जनवारी नाथ धाम कमेटी के अध्यक्ष रणवीर सिंह से धाम पर पहुंचने वाले कावड़ियों की जानकारी ली।।
जहां पर अवगत कराया गया कि सावन मास में कांवरिया छोटी-छोटी टोली में प्रतिदिन सावन भर यहां दर्शन करते हुए,जलाभिषेक करते हैं।


वहीं कस्बे के लोग 171 फीट की कांवरिया एक साथ लेकर आखिरी सोमवार को आने की सूचना है। परंतु आखिरी सोमवार 19 अगस्त को ही रक्षाबंधन त्यौहार होने के कारण एक सप्ताह पूर्व पड़ने वाले सोमवार 12 अगस्त को कांवरिया संघ कांवर के साथ जलाभिषेक करेंगे जिनकी संख्या हजारों में रहेगी वही यह कांवरिया धोपाप धाम से जल लेकर डीजे धुन के साथ संगीतमयी संस्कृत कार्यक्रम के माध्यम से कस्बे में होकर कोतवाली लम्भुआ,राधा मंदिर पर गाते बजाते हुए पहुंचेंगे,बाद सर्वोदय नगर से होकर ब्लॉक रोड से सीधे बाबा जनवारी नाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह, क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम खान, प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्रा, और रणवीर सिंह,शिवम बरनवाल, अशीष बरनवाल, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अनुराग शर्मा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours