नुनैरा गांव में बारिश के कारण पुरानी जर्जर दीवार भरभरा कर गिरी।
खीरों,रायबरेली l थाना क्षेत्र के गांव नुनैरा में शनिवार की रात लगभग एक बजे एक पुरानी जर्जर दीवार भरभरा कर गिर गई। जिससे उसके मलबे के नीचे गृहस्थी का सामान दब कर नष्ट हो गया। गनीमत रही कि परिजन बाल बाल बच गए।
खीरों क्षेत्र के गांव नुनैरा निवासी अंजनी कुमार पुत्र स्वo रामराज ने बताया कि मेरे पुराने जर्जर मकान की दीवारें गारे से जुड़ी थी। शनिवार की रात मेरी पत्नी नीलम, बेटा शिवांश, बेटी अनुवी, मां राजरानी, भाई धर्मराज और अलोक खाना खा कर सो गए थे l लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण रात लगभग एक बजे अचानक जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। मेरी गृहस्थी का सारा सामान उसके नीचे दबकर नष्ट हो गया।
गनीमत यह रही कि परिवार के लोग दूसरे कमरे में सोए हुए थे l जिससे सभी लोग बाल बाल बच गए। नुनैरा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान शिवाकांत गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है। पीड़ित परिवार को यथा सम्भव सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। क्षेत्रीय लेखपाल मनीष कुमार ने बताया कि घटना की जांच कर जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी और शीघ्र ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
रिपोर्ट- राम मोहन
+ There are no comments
Add yours