बाबू भीषम सिंह महाविद्यालय गोझरी में रोज़गार मेले का हुआ सकुशल समापन
महाविद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा,२६३बच्चों को रोज़गार हुआ प्राप्त!
सतांव,रायबरेली सतांव ब्लॉक में स्थित बाबू विषम सिंह इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन गोझरी गुरुबक्शगंज रायबरेली में जिला सेवायोजन कार्यालय रायबरेली के तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन संपन्न किया गया जिसमें विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया नंबर १.वर्धमान यह एस एंड थ्रेड्स लिमिटेड लुधियाना पंजाब के वेद प्रकाश जी नंबर २.ब्राइट फ्यूचर हर्बल ऑर्गेनिक लखनऊ डॉ.एस.ए अंसारी मुख्य वैज्ञानिक अधिकारी लखनऊ नंबर ३.पीपल ट्री ऑनलाइन लालगंज अभय वर्मा एच.आर लालगंज जैसे कंपनियों ने भाग लिया इस मेले में महाविद्यालय के लगभग १००० छात्र/छात्राओं ने भाग लिया
कंपनियों के द्वारा नियुक्त पदाधिकारी से कंपनी के विस्तृत जानकारी छात्रों को बताया और रोजगार के नए-नए तरीकों से उनको किया इस रोजगार मेले में लगभग २६३बच्चों को रोजगार प्राप्त हुआ और इस रोजगार मेले में महाविद्यालय के प्रबंधक श्री दल बहादुर सिंह,प्राचार्य डॉ.विनय प्रताप सिंह,उप प्राचार्य डॉ.रमापति पाठक,धर्मेंद्रशुक्ला,रणवीर सिंह,प्रमोद कुमार शुक्ला,ऋषभ सिंह,राजेश यादव,डॉ.मनोज
चौधरी,काशी नरेश,रीता पाठक,हर्षिता त्रिपाठी,तनुजा सिंह,रवि शंकर,मनोज कुमार,आदि लोगों का संपूर्ण सहयोग और दायित्वों के निर्वहन से रोजगार मेले का सफलता पूर्वक मेले का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट असगर अली
+ There are no comments
Add yours