परिवार पर धारदार हथियार से हमला, बच्ची की मौत और छह घायल

Estimated read time 0 min read

परिवार पर धारदार हथियार से हमला, बच्ची की मौत और छह घायल, आरोपी गिरफ्तार…जांच में जुटी पुलिस

कानपुर देहात में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में एक युवक ने घर में सो रहे अपने परिवार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में छह साल की मासूम की मौत हो गई, जबकि पत्नी, भाई समेत छह गंभीर रूप से घायल हो गए। एसपी ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल पहुंचाया। आरोपी हमलावार को औरैया से पकड़ा गया है।
पिपरी निवासी सुंदर प्रताप सिंह की शादी मंगलपुर थाना क्षेत्र के कंचौसी मुनियापुर निवासी पूजा के साथ हुई थी। सुंदर प्रताप की मौत के बाद पूजा ने औरैया के मुरलीपुर निवासी दीपू से शादी कर ली।

पूजा पहले पति के दो बेटे आयुष और सूर्यांश के साथ गांव में ही रह रही है। बगल में देवर महेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। रात दो बजे दीपू ने पहले पत्नी पूजा, आयुष व सूर्यांश पर बांका से हमला कर घायल कर दिया।
इसके बाद वह महेंद्र के घर में उतर गया। जहां सोते समय महेंद्र उसकी पत्नी बीना, बेटा उमंग व छह वर्षीय बेटी काव्या को घायल कर दिया। काव्या की मौके पर मौत हो गई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोस की बृजेश कुमारी के शोर मचाने पर गांव के लोग दौड़ पड़े। इससे आरोपी दीपू भाग निकला। सूचना पर डायल 112 नंबर पुलिस पहुंची।

कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एएसपी राजेश पांडेय, सीओ संजय सिंह, कोतवाल अंजन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए पुखरायां सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। एसपी ने बताया कि हमलावर दीपू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours