वन माफिया ने प्रतिबंधित हरे भरे कई पेड़ों पे चलाया आरा।
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गांव मथुराखेड़ा मजरे खीरों में गुरुवार को एक वन माफिया ने प्रतिबंधित हरे भरे कई पेड़ों को काटकर उनकी लकड़ी गायब कर दिया। वन विभाग के क्षेत्रीय वनरक्षक ने नामजद वनमाफिया के विरुद्ध तहरीर देकर खीरों पुलिस से वनमाफिया के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। खीरों पुलिस ने क्षेत्रीय वनरक्षक की तहरीर के आधार पर नामजद वनमाफिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वन विभाग के क्षेत्रीय वनरक्षक जगत नारायण पाण्डेय ने खीरों थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि मथुराखेड़ा मजरे खीरों निवासी रईस खान ने वन विभाग से अनुमति लिए बिना अपने गांव में ही खड़े एक गूलर, एक जामुन और चार नीम के हरे भरे पेड़ काटकर उनकी लकड़ी गायब कर दिया है। थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि क्षेत्रीय वनरक्षक की तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-राम मोहन (रायबरेली)
+ There are no comments
Add yours