परीक्षा परिणाम में बालिकाओं का रहा दबदबा

1 min read

परीक्षा परिणाम में बालिकाओं का रहा दबदबा

महाराजगंज ।लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम आने से न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज आफ हायर एजुकेशन सलेथू महाराजगंज के छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल देखने को मिला है यह खुशी उस समय हर्ष में बदल गई जब महाविद्यालय परिवार द्वारा महाविद्यालय स्तर पर सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर( डॉ.) अनिल कुमार डी.एल.एड.प्राचार्य धीरेंद्र सिंह के द्वारा मां सरस्वती का पूजन करने के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें बी.ए., बी.एस.सी., बी.एड. के छात्रों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देखकर माला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर प्राचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया।

बी.ए.फाइनल ईयर में राखी81.7प्रतिशत से प्रथम , पलक पटेल80.9प्रतिशत से द्वितीय तथा उदय भान सिंह को79.8प्रतिशत से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है ।इसी क्रम में बी.एस.सी. गणित वर्ग में महिमा शुक्ला 77 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, अदिति त्रिवेदी 76.9% अंकों से द्वितीय तथा प्रिंसी 71% से तृतीय रही। वहीं बी.एस.सी. बायो ग्रुप में सना सिद्दीकी 80.9% से प्रथम, सर्वज्ञ तिवारी 80.3 प्रतिशत से द्वितीय तथा शिखा तिवारी 77.9 प्रतिशत अंकों से तृतीय रही । B.Ed उत्तरार्ध में रश्मि यादव 78.77 प्रतिशत से प्रथम ,सफक खातून 78.7 प्रतिशत द्वितीय तथा रानी मौर्य एवं वंशिका श्रीवास्तव 77.61 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीया रही।

संपूर्ण परीक्षा फल में बालिकाओं का सर्वाधिक स्थान रहा है । प्राचार्य ने कहा कि प्रत्येक छात्र के अंदर अनूठी प्रतिभा होती है आप उसे निखारने के लिए हमेशा प्रयास करते रहे। क्या पाया है उसकी चिंता ना करें बल्कि हमें आने वाले भविष्य में क्या पाना चाहिए उसके लिए सतत परिश्रम करते रहे ।परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। एन.सी.सी. के छात्रों का सहयोग व स्वच्छता कार्यक्रम में सराहनी योगदान रहा है।इस अवसर पर डॉ.अरुण चौधरी, डॉ.जितेन्द्र सिंह ,डॉ. उपासना पांडे, डॉ.वंदना पांडे, डॉ.इंदु चौधरी, डॉ. गुलाम शब्बानी, अनीता मौर्या, रेखा मिश्रा ,डॉ.रश्मि श्रीवास्तव ,कोमल वर्मा आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जे.सी.श्रीवास्तव ने किया ।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours