उन्नाव 24 अगस्त नरेन्द्र भदौरिया ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इन्स्टीट्यूट्स द्वारा संचालित एस. वी. एम इ० कालेज सन्त पूरन – नगर के आस्था सभागार में बड़ी नव्यता और भव्यता के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर आयोजित वरिष्ठ नागरिक सम्मान “दादा-दादी नानी नानी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अनोखे कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्त श्री श्रीराम शुक्ल, बाबा राम नरेश दास, सन्त विनोद तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, सन्त श्री अशोक कुमार तिवारी जी ने की । विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह के नेतृत्व में बच्चो में सन्तों के बड़ी श्रद्धा भाव से पैर पखार कर तिलक लगाया और माला पहनाई तथा उनसे आशीर्वाद प्राप्त कियाI प्रधानाचार्य जी नें सन्तों के साथ वरिष्ठतम् नागरिकों को भी अंग वस्त्र एवं नरेन्द्र भदौरिया जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘अनादि’ सभी को बड़े सम्मान, के साथ भेंट की और बच्चों को बताया कि दादा-दादी नाना-नानी द्वारा दिया गया अनुपम प्यार बच्चों के जीवन में अमृत का काम हो। उनके द्वारा दिए गये सद्गुण व सद्भाव जैसे मानवीय गुण ‘जीवन को श्रेष्ठ बनाने में मील का पत्थर साबित होते हैI साथ ही मदर टेरेसा जयन्ती तथा परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को अभिभावको के द्वारा अवलोकन का कार्य भी सम्पन्न हुआ |
इस सुअवसर पर जब बच्चों ने अपने ग्रैंड पैरेन्ट्स के पैर पखार कर तिलक लगाया और सम्मान के साथ माला पहनाई तो बच्चो के साथ उनके भी चेहरे आनन्द और उल्लास साथ खिल उठे तथा अनादि पुस्तक भी सभी को भेंट की । इस विशिष्ट कार्यक्रम में सांस्कृतिक रंगा रंग कार्यक्रम भी सम्पन्न हुए जिसमें आयो रे यशोदा के घर नन्द का लाल, छा गयो आनन्द, अच्युतं केशवं कृष्ण दामोदरम्, प्यारे दादा जी सबसे अनमोल, अंधेरा चीरते हुए चमका अनोखा सितारा ईशू पिता ने जग के आंगन में उतारों की मनमोहक सामूहि नृत्य प्रस्तुतियो ने सभागार में बैठे सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के ग्रैंड पैरेन्ट्स, उनके माता-पिता भी बड़ी संख्या में पधारे। श्री जय नारायण द्विवेदी, जगदीश प्रसाद शास्त्री, बच्चूलाल जी श्यामलाल जी, जय कृष्ण पाण्डेय, रमा कान्त शुक्ला, राजेन्द्र सिंह रमेश अवस्थी, दुर्गा मिश्रा, विमला द्विवेदी, सिद्धेश्वरी. उमा द्विवेदी आदि प्रमुख रही। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य रामवीर सिंह ने इस अवसर पर पधारे अतिथियों, अभिभावकों व गण मान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट- बिपिन कुमार
+ There are no comments
Add yours