पीसीएस अधिकारी की गाड़ी से बत्ती-हूटर उतरवाने पर दरोगा हुआ सस्पेंड

1 min read

पीसीएस अधिकारी की गाड़ी से बत्ती-हूटर उतरवाने वाले दारोगा को एस‌एसपी ने किया लाइन हाजिर,वाहवाही लूटने के लिए बनाया था वीडियो

बाराबंकी।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद अवैध लाल-नीली बत्ती और हूटर शायरन के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन मोड में आ गई है।यूपी में अवैध लाल-नीली बत्ती और हूटर लगी गाड़ियों पर एक्शन लिया जा रहा है।इस क्रम में बाराबंकी में एक पीसीएस अधिकारी की पर्सनल गाड़ी से भी लाल-नीली बत्ती और हूटर हटाने का काम किया गया।हालांकि इस दौरान अधिकारी गाड़ी में मौजूद नहीं थीं।इस कार्रवाई को ट्रैफिक पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस ने अंजाम दिया। घटना का वीडियो भी बनाया गया,जिसके बाद अब दारोगा के खिलाफ एक्शन ले लिया गया।

दरअसल बीती रात बाराबंकी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था तभी शहर के पटेल तिराहे से एक लाल-नीली बत्ती और हूटर लगी गाड़ी निकली तो उसे रुकवा लिया गया।गाड़ी में कोई अधिकारी नही था। ट्रैफिक पुलिस ने जब ड्राइवर से पूछताछ की तो वह अकड़ गया और बोला कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट साहब की निजी गाड़ी है,जिसपर ट्रैफिक पुलिस और नगर कोतवाली पुलिस ने वीआईपी कल्चर के तहत लगी लाल-नीली बत्ती उतरवाकर गाड़ी का चालान कर दिया और हिदायत देते हुए गाड़ी को छोड़ दिया।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद चालान करने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया।अब ये मामला चर्चा में आ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान जिस गाड़ी को रोका था वो पीसीएस मधुमिता सिंह की गाड़ी थी। मधुमिता सिंह रामनगर तहसील में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (न्यायिक) पोस्टेड हैं। मधुमिता सिंह की गाड़ी पर बत्ती और हूटर लगा हुआ था,जिसे पुलिस ने उतरवा दिया।वाहवाही लूटने के चक्‍कर में पुलिसकर्मियों ने इसका वीडियो भी बना लिया,जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया,जिसके चलते एसएसपी ने दो दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया।

डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी में कोई आईएएस या पीसीएस अधिकारी नहीं बैठा हुआ था।ये एक पीसीएस अधिकारी की गाड़ी थी, जो कि एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट के पद पर हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नॉर्मल चेकिंग के दौरान गाड़ी रोकी थी।ये चेकिंग यातायात सप्ताह के चलते की जा रही थी। जिले में कोई भी आईएएस दिव्या सिंह के नाम कार्यरत नहीं है। कुछ लोगों ने भ्रामक खबर फैलाई है।
Inf न्यूज ब्यूरो चीफ रणविजय सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours