27 जून को रिलीज हुयी कल्कि 2898 AD इन दिनों चर्चा में

1 min read

फाइनल रिलीज से पहले इतनी बार अटकी प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’
‘कल्कि 2898 AD’ इन दिनों चर्चा में है. सालों के इंतजार के बाद प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अभिनीत ये फिल्म रिलीज हो गई है. जानकर हैरानी होगी कि 27 जून को रिलीज होने से पहले इसकी रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया गया था. कभी फिल्म का वीएफएक्स वजह रहा तो कभी कुछ और.
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ रिलीज हो गई है. फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में हैं. ये जानकर हैरानी हो सकती है कि ‘कल्कि 2898 AD’ साल 2024 में नहीं बल्कि 2022 में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोविड के कारण ये पिक्चर उस वक्त रिलीज नहीं हो सकी थी. इसके बाद भी कई कारणों से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई है.


बाद में खबर आई कि ‘कल्कि 2898 AD’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इंतजार बढ़ता गया और 9 मई की तारीख तय हुई. फैन्स को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें ये शानदार मूवी देखने को मिलेगी, लेकिन एक बार फिर दर्शकों को निराशा हाथ लगी. खबर आई थी कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम उस समय पूरा नहीं हुआ था, जिसके चलते इसकी रिलीज डेट एक बार फिर पोस्टपोन कर दी गई है. 2024 के लोकसभा चुनाव के कारण फिल्म की रिलीज डेट एक और बार टली. 9 मई के बाद 27 जून 2024 की तारीख तय की गई और अब आखिरकार ये फिल्म रिलीज हो गई है. इस पिक्चर को देखने के लिए फैन्स कितने एक्साइटेड हैं इसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगाया जा सकता है. सैकनिल्क ने इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन 19 लाख से ज्यादा टिकटें बिकी हैं. कमाई की बात करें तो फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग के जरिए करीब 52.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. कहा जा रहा है कि नंबर अभी और भी ऊपर जाने वाली है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours